Loading...
अभी-अभी:

बिलासपुरः प्राचार्य की दबंगई के चलते जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार हुआ कुव्यवस्था का शिकार

image

Aug 10, 2019

हरिओम श्रीवास- जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार अव्यवस्था का आलम और प्राचार्य सुरेश चंद्र की दबंगई इतनी बढ़ी की भोपाल संभाग के असिस्टेंट कमिश्नर जांच करने के लिए पहुंच गये। छात्रवास की अव्यवस्थाओं से टॉयलेट व वहां पर पसरी हुई गंदगी को देखा जा सकता है। खिड़की में जाली नहीं, बाथरूम का दरवाजा टूटा, जर्जर पानी टँकी, जिस पर नाराजगी जाहिर की जाती है। परिजन पेरेंट्स मीटिंग में भी आवाज उठाने की कोशिश करते हैं लेकिन दबा दिया जाता है। इतना ही नहीं, प्राचार्य के आतंक से शिक्षकों के साथ बच्चे भी परेशान हैं। बच्चों द्वारा शिकायत करने पर भी कोई नहीं सुनता।   

नवोदय विद्यालय परिसर में चारों तरफ झाडि़यों का साम्राज्य

विद्यालय के चारों ओर बसरी गंदगी और झांड-झांकड़ को देखा जा सकता है। प्राचार्य बच्चों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की बात करते हैं लेकिन सुविधा नजर नहीं आती। विद्यालय की रसोई में भी अव्यस्थाओं का आलम देखने को मिलता है। नालियों से आती है बदबू। स्कूल भी जर्जर हालत में है। इस पर स्कूल प्रबंधन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्कूल में समिति से मिलने वाले फंड का भी स्कूल प्रबन्धक दुरुपयोग कर रहे हैं। वहीं 14 जुलाई को कुछ छात्रों को उल्टी दस्त हुआ था। जिसको मस्तूरी स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया गया। जिसके बाद स्कूल के मेट्रन और प्राचार्य इस मामले को दबाने की कोशिश में लगे रहे। पूछने कोई जानकारी नहीं दी गई। जिसके बाद से लगातार पत्रकारों ने आवाज उठाई तो उसे भी जान से मारने, गला काट देने की धमकी दे डाली।

असिस्टेंट कमिश्नर भी इस मामले में चुप्पी साधे हैं

वहीं इस पूरे मामले को बिलासपुर लोकसभा के सांसद अरुण शाव ने संसद भवन में उठाया है। जिसके बाद भोपाल संभाग के असिस्टेंट कमिश्नर आनन-फानन में जांच करने पहुंच गये। जब-जब जांच टीम में आये हुए असिस्टेंट कमिश्नर से मिलने की कोशिश की गई तो वह मीडिया से बचते हुए पीछे के दरवाजे से निकल गए, लेकिन किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली। प्राचार्य सीधे रायपुर के लिए निकल पड़े और अपने आप को पाक साबित करने में लगे रहे। वहीं फिजिक्स शिक्षक पर छात्रों ने प्रताड़ना और परिजनों पर गन्दी-गन्दी कमेंट करने का आरोप लगाया है। उधर, असिस्टेंट कमिश्नर को पिछले एक वर्षो से शिकायत की जा रही है, लेकिन वे भी प्राचार्य को बचाने में लगे हुए हैं।