Loading...
अभी-अभी:

निजी चिटफंड कम्पनी ने पैसा दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से लूटा पैसा

image

Jun 7, 2018

राजनादगांव शहर के रिद्धि सिद्धि कॉलोनी स्थित निजी चिटफंड कम्पनी वी ग्रुप और रियलिटी इंडिआ चिटफंड कम्पनी के द्वारा जिले के लगभग 30 हजार से अधिक लोगो को रकम दुगना करने का झांसा देकर राशि जमा करवाने और मेच्यूरिटी पूरा होने के बाद भी लोगो को राशी नहीं देने के मामले में सैकड़ों लोगों ने कलक्टर को ज्ञापन सौपा।

जिले में चिटफंड कम्पनी वी और रियलिटी इंडिआ कम्पनी के द्वारा लोगो से एजेंट के माध्यम  से रकम को दुगना करने का लालच देकर पैसा जमा करवा लिया गया और लोगो ने इन चिटफंड कम्पनी में अपनी कमी हुई पूंजी को जमा किया है लेकिन कम्पनी को मेच्यूरिटी पूरा होने पर लोगो को पैसा वापस करने की बारी आई तो कम्पनी के अधिकारी कर्मचारी पैसा देने के बजाय लोगो को धमका रहे है वही सैकड़ो की संख्या में पीड़ित ग्रामीण और कम्पनी के अभिकर्ता कलेकटर को ज्ञापन देने कलेटक्टेट पहुंचे और कलेक्टर को लिखित में कम्पनी के पैसा दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा वहीं पीड़ित ग्रामीणों का कहना है की अपनी जिंदगी की जमा पूंजी को कम्पनी में जमा किया है ताकि आनेवाला भविष्य अच्छा होगा लेकिन जब जमा की गई रकम निकलने की बारी आई तो कम्पनी के लोग पैसा देने से मन कर रहे है, पीड़ितों का कहना है की वी कंपनी और रियलिटी इंडिया कम्पनी के द्वारा जिले के हजारो लोगो से लगभग 32 करोड़ रूपये से ज्यादा पैसे की ठगी की गई है।

वी कम्पनी और रियलिटी इंडिया कम्पनी के द्वारा जिले के आलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी रकम दुगना करके ठगी करने का मामला सामने आया है कम्पनी के द्वारा बकायदा लोगो से बांड पेपर भरवाकर रकम को कुछ सालो में दुगना करने का झांसा दिया जाता था वहीं इस कम्पनी में अभिकर्ता के तौर पर काम करने वाले अभिकर्ताओं का कहना है की कम्पनी के द्वारा लोगो को रकम दुगना करने का हवाला देकर राशि जमा करवाई जाती थी और लोगो को जब समयावधि पूरा होने पर पैसा वापस देने की बात की तो कम्पनी के द्वारा धमकाने का आरोप लगाया है और कहा है की जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पीड़ितों की मदद नहीं कर रही है  पिछले तीन सालो से कम्पनी के केएमडी कमलेश वर्मा के द्वारा पैसा वापस करने के नाम पर लोगो को घुमाया जा रहा है जबकि सेबी के पास शिकायत करने के बाद भी सेबी से कहा जाता है की मामला लोकल स्तर का है तो कार्यवाही लोकल स्तर पर होनेकी बात कह रही है इसे में आगे प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करेगी तो उग्र प्रदेशन करने की बात कह रहे है।

वहीं इस पुरे मामले पर जिला प्रशासन का कहना है की कम्पनी के खिलाफ पूर्व में भी शिकायत आई थी और कम्पनी के खिलाफ एफआईआर की जा चुकी है, कलेक्टर का कहना है की इस मामले की जाँच के आदेश दे दिए गए है और सेबी से कम्पनी की सम्पति को कुर्की करने केआदेश आने की बात कही और आगे कंपंनी के खिलाफ कुर्की करने की बात कह रहे है।