Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने अंर्तराज्यीय लुटेरा गिरोह का किया पर्दाफाश

image

Jun 7, 2018

ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने अंर्तराज्यीय लुटेरा गिरोह को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। बदमाशों के पास से पुलिस ने एक रिवाल्वर, 2 कट्टे सहित अन्य हथियार बरामद किए हैं। आरोपियों ने 6 से ज्यादा चोरी और लूट की बड़ी वारदातें करना कबूल किया है साथ ही इन लोगों के खिलाफ अलग अलग थानों में करीब 24 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। दरअसल ग्वालियर की क्राइम ब्रांच को खबर मिली थी कि कुछ बदमाश नया गांव के पास वारदात को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं। खबर मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने धरपकड़ की और घेराबंदी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

पकड़े गए आरोपियों में शुभम नाई, गिरिराज ओझा और प्रताप रावत नाम के आरोपी शिवपुरी जिले के रहने वाले हैं। वही ललित शर्मा मुरैना और पांचवा आरोपी रोहित यादव उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले का रहने वाला है। बदमाशों की तलाशी लेने पर पुलिस को इनके पास से एक रिवाल्वर, दो कट्टा कारतूस सहित कई हथियार मिले हैं। जब इनसे पूछताछ की तो शातिर लुटेरे गैंग का खुलासा हुआ। इन बदमाशों ने ग्वालियर मैं 6 बड़ी चोरी और डकैती की वारदात करना कबूल किया है। पुलिस अब इनसे अन्य वारदातों के सिलसिले में पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि इन आरोपियों के खिलाफ प्रदेश के अलग-अलग थानों में 24 से ज्यादा मामले दर्ज हैं 

पंकज पांडे, एडिशनल एसपी क्राइमब्रांच के मुताबिक ग्वालियर बदमाशों के पास से पुलिस ने एक रिवाल्वर, 2 कट्टे सहित अन्य हथियार बरामद किए हैं। आरोपियों ने 6 से ज्यादा चोरी और लूट की बड़ी वारदातें करना कबूल किया है। साथ ही इन लोगों के खिलाफ अलग अलग थानों में करीब 24 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।