Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः आईएसओ प्रमाणित जिला अस्पताल तक जा पहुंची बिजली की समस्या

image

Jun 18, 2019

मनोज यादव- बिजली की आंख मिचौली से जिला चिकित्सालय की व्यवस्था बिगाड़ दी है। खास तौर पर इसका गहरा असर ब्लड बैंक में देखने को मिल रहा है। चिकित्सक भी बिजली न होने से हलाकान और परेशान हैं।

आईएसओ अवार्डेड जिला चिकित्सालय भी इन दिनों बदतर विद्युत व्यवस्था का शिकार हो गया है। यहां लगी मशीनें और कंप्यूटर लगातार बिजली के अन्य अप डाउन का झटका खा रहे हैं। इस ब्लड बैंक में रखे खून के खराब हो जाने की आशंका है। रक्तदाता दिवस के दिन बड़े पैमाने पर लोगों ने रक्तदान किया था। ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर जेएस जात्रा ने बताया की माने तो  विद्युत व्यवस्था पिछले कुछ दिनों से चरमराई हुई है इसकी शिकायत संबंधित विभाग से भी की जा चुकी है लेकिन उसके बाद भी व्यवस्था है कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रही है।

संवेदनशील मरीजों के लिए बहुत कठिन होता है गरमी को झेलना

भीषण गर्मी व उमस से चिकित्सक भी परेशान हैं। पसीना-पसीना हो रहे चिकित्सक ठीक से बैठ नहीं पा रहे हैं। मरीज भी कूलर नहीं चलने से बेचैन हैं। जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर आर. के. दिव्य ने बताया कि पिछले कई महीने से समस्या बनी हुई है, लेकिन इससे निजात नहीं मिल पा रही है। भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से आमजन भी कम परेशान नहीं है।  आये दिन वितरण कार्यालय का घेराव आम बात हो गई है। जिला चिकित्सालय में संवेदनशील मरीज होते हैं। यदि वे भी अव्यवस्था की मार के शिकार होने लगे तो उसके लिए दोहरे संकट की स्थिति बन जाती है।