Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगाँवः 17वीं राज्य स्तरीय महिला एवं पुरुष  शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता का आयोजन

image

Jun 18, 2019

मनोज मिश्ररेकर- राजनांदगाँव शहर के पद्मश्री गोविन्द राम निर्मलकर आडिटोरियम में 17वीं राज्य स्तरीय महिला एवं पुरुष  शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी मिस्टर एण्ड मिस छत्तीसगढ़ के खिताब से नवाज़ने के साथ ही उन्हें एक लाख साठ हजार नगद पुरुस्कार स्वरूप भेंट किया गया।

प्रदेश से पुरुष वर्ग में 150 और महिला वर्ग में 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया

आज के भागमभाग से भरी जीवनशैली के बीच लोग अपने शरीर के प्रति कम ही ध्यान दे पाते हैं। ऐसे में बॉडी बिल्डिंग जैसी प्रतियोगिता को देखकर लोगों में अपने बेहतर सेहत को लेकर प्रेरणा मिलती है। राजनांदगांव जिले में बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में युवाओं को बेहतर अवसर देने और बॉडी बिल्डिंग की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से शहर में पहली बार मिस्टर एण्ड मिस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रेड जीम और जिला बॉडी बिल्डिंग संघ की अगुवाई में इस तरह के आयोजन से इस क्षेत्र में आगे आ रहे प्रतिभागियों में उत्साह देखा गया। इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से पुरुष वर्ग में 150 और महिला वर्ग में 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

विजेता खिलाड़ियों को मिस्टर एण्ड मिस छत्तीसगढ़ और मिस्टर राजनांदगांव खिताब दिया गया

17वीं राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में विश्व चैम्पियन अर्जुन एवार्ड और पद्मश्री से सम्मानित प्रेमचंद डेगरा विशेष रुप से मौजूद थे। इस मौके पर उनका शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में खेल प्रेमी जनता उपस्थित थी। राष्ट्रीय निर्णायक  मंडल व्दारा विभिन्न मापदण्डों के आधार पर विजेता खिलाड़ियों को मिस्टर एण्ड मिस छत्तीसगढ़ और मिस्टर राजनांदगांव खिताब दिया गया।