Loading...
अभी-अभी:

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गड़बड़ी का मामला उजागर, घटिया मटेरियल उपयोग करने का आरोप

image

Aug 13, 2018

संदीप सिंह ठाकुर : लोरमी क्षेत्र में इनदिनों ठेकेदारों द्वारा सड़क और रपटा निर्माण में जमकर गड़बड़ी की जा रही है पूरा मामला प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 7 करोड़ 57 लाख की लागत से बनाई जा रही अमलडीही से डिंडौरी तक 8 किलोमीटर सड़क निर्माण का सामने आया है, जिसमे ग्रामीणों ने ठेकेदार लैंडमार्क इंजीनियर के ऊपर निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बरतते हुए घटिया मटेरियल का उपयोग करने का आरोप लगाया है।

और इस तरह घटिया सामग्री का उपयोग करते हुए मानकों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है वहीं पहली बारिश के बाद निर्माणाधीन पुल के ऊपर तीन से पांच फीट ऊंचा पानी भर जाने से एक दर्जन गांवों का संपर्क कट जाता है। साथ ही मुख्य मार्ग से आवागमन पूरी तरह ठप हो जाती है, ऐसे में राहगीरों को दूसरे रास्ते से लंबी दूरी तय करके गांव आना जाना पड़ रहा है। साथ ही कछुआ गति से चल रहे निर्माण कार्य को लेकर लगातार ग्रामीणों द्वारा उच्चाधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी आजतक कोई कार्यवाही नही नहीं की गई है कछुआ गति से चल रहे निर्माण कार्य को लेकर तहसीलदार से बात की गई तो उन्होंने जांच के बाद उचित कार्यवाही करने की बात कही है।