Loading...
अभी-अभी:

पंडित श्यामाचरण शुक्ल की जयंती, श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया

image

Feb 14, 2019

जितेंद्र सिन्हा- अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत नेता पंडित श्यामाचरण शुक्ल की 12वीं पुण्यतिथि तिथी नगर के हृदय स्थल चौक में मनाया गया। तड़के सुबह दिवंगत नेता के स्मारक चिन्ह पर विधिवत पूजा अर्चना कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

मंत्रीत्व काल में बेहतर कार्य, ग्रामीणों को विकास से जोड़ने की पहल

दिवंगत नेता पंडित श्यामाचरण शुक्ल राजिमविधान सभा क्षेत्र से लगातार 3 बार चुनाव जीत कर पदभार संभाला। अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे दिवंगत नेता पंडित श्यामाचरण शुक्ल ने राजिम क्षेत्र में मंत्रीत्व काल मे बिजली, पानी व सडकों का जाल  बिछाकर ग्रामीणों को विकास की कड़ी से जोड़ने की पहल किया। जिसके चलते आज भी राजिम विधानसभा क्षेत्र में शुक्ल परिवार की पारिवारिक संबंध बने होने से खासा पकड़ बना हुआ है।

ग्रामीणों में भगीरथ पुरुष के नाम से हुए मशहूर

ग्रामीण आज भी दिवंगत नेता को भूल नहीं पाए हैं। ग्रामीण दिवंगत नेता को भागीरथ पुरुष के नाम से जानते हैं। यही वजह है कि दिवंगत नेता की पुण्यतिथि तिथि समारोह के अवसर पर बहुत बड़ी तादात में लोग पहुंचे। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से मानसज्ञान में भाग लिया और श्रद्धासुमन अर्पित किए। विधायक अमितेष शुक्ल के सानिध्य में संगीतमय रामायण पाठ कर, क्षेत्र सहित प्रदेश की खुशहाली की मंगल कामना करते हुये दिवंगत नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। श्याम भैया के बताए मार्ग में चलने की संकल्प लेने के साथ ही उपस्थित विशाल जनसमुदाय ने इसे क्षेत्र के लिए अपूर्णीय क्षति बताया।