Loading...
अभी-अभी:

पुलवामा आतंकी हमले ने देशवासियों सहित बॉलीवुड के कई सितारों को भी किया आहत

image

Feb 15, 2019

गुरूवार को सीआरपीएफ काफिले पर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती आतंकी हमले ने पूरे देश को दुखी और आहत कर दिया। इस हमले में करीबन 44 जवानों के शहीद होने की खबर है। जबकि कई जवान बुरी तरह घायल हुये हैं। जहां इस आतंकी हमले से देशवासी दुखी हुए हैं, वहीं बॉलीवुड के कई सितारों ने भी इसकी घोर आलोचना करते हुए इसे कायरता भरा कृत्य कहा है।

सोशल मीडिया के जरिए अपने अपने ट्वीटर पर सितारों ने इस आंतकी हमले की भर्त्सना करते हुये जताया शोक

अमिताभ बच्चन- पुलवामा से परेशान करने वाली खबर आ रही हैं, जब लोग प्यार का उत्साह मनाते हैं तो, नफ़रत अपने बदसूरत सिर को भी उठाती है। मेरी सहानुभूति और प्रार्थना शहीद परिवार वालों के साथ हैं। 

जावेद अख्तर- सीआरपीएफ से मेरा बेहद खास रिश्ता रहा है। मैंने कलम को काग़ज़ पर रखने से पहले उनके गीत लिखे हैं। मैं कई सीआरपीएफ के अधिकारियों से भी मिल चुका हूं और बहादुरों के लिए मैंने उनसे हमेशा सम्मान और प्यार सिखा है। मैं शहीदों के लिए दुख प्रकट करता हूं। 

ऋषि कपूर- यह पूरी तरह से कायरता को दर्शता है। इतना खतरऩाक क्राइम करने वाले कश्मीर के लोगों के दोस्त नहीं बन सकते। हम बहादुर जवानों के परिवार वालों के साथ खड़े हैं।'

अनुपम खेर- इस कायरता भरे हमले को जानने के बाद अंदर से बहुत दुखी हुआ हूं और गुस्सा भी हूं। जिन परिवारों ने अपना बेटा, भाई, पति, पिता और बच्चों को इस हमले में खोया है, उनके लिए मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं। मैं हमारे घायल जवानों के जल्द ठीक होने की भी कामना करता हूं।

सलमान खान- मेरा उस समय दिल दहल गया जब हमारे देश के जवान अपनी जिंदगी गवां दिए और उनके परिवार वाले शहीद के परिवारवाले बन गए, हमारे परिवार वालों के बचाने के लिए। 

प्रियंका चोपड़ा- नफ़रत का कोई जवाब नहीं होता है। शहीदों और घायल जवानों के परिवारवालों को ताकत मिले।

अक्षय कुमार- पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए देश के जवानों के लिए बेहद दुखी हूं। भगवान शहीद हुए हमारे जवानों की आत्मा को शांति दे। उनके परिजनों को इस दुखभरी घड़ी में हौंसला दे। आशा करता हूं कि घायल जवान जल्दी ठीक होंगे, लेकिन इस हमले को ऐसे जाया नहीं जाने देंगे। 

रणवीर सिंह- पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुआ आंतकी हमला घृणापूर्ण और कायरता भरा है। हमारे बहादुर जवानों के परिवारवालों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं।

रितेश देशमुख- इस कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए हमारे जवानों के परिजनों के लिए मेरी हार्दिक संवेदनाएं, आतंकियों ने दोबारा कायरता का सबूत दिया जो बिल्कुल भी सहनीय नहीं है।

अनुष्का शर्मा- पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आत्मघाती की खबर पढ़ते हुए सबसे ज्यादा दुख हुआ है। मेरी संवेदना और प्यार शहीद परिवार के लिए।