Apr 26, 2024
RAIPUR : पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगले पर चली गोलियां, कंस्टेबल की मौत , एक जवान घायल
छत्तीसगड़ कि राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, आज सुबह सात से आठ बजे के बीच पूर्व विधायक देवती कर्मा के सिविल लाइन बंगले में अचानक गोली चली, बता दे की गोली लगने से एक हेड कांस्टेबल कि मौत हो गई है जबकी वीआईपी सिक्योरिटी कंपनी का एक जवान घायल हुए है
पिस्टल की सफाई के दौरान चली गोली
बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब असिस्टेंट प्लाटून कमांडर राम कुमार दोहरे और हेड कांस्टेबल अजय सिंह पुलिस बैरेक में अपने हथियारों की सफाई कर रहे थे,सफाई के दौरान उनके लाइसेंसी पिस्टल से एक्सीडेंटल फायरिंग हो गई, जिसमें हेड कांस्टेबल अजय सिंह की मौत हो गई वहीं असिस्टेंट प्लाटून कमांडर राम कुमार दोहरे घायल हो गए, जब आचानक गोली चली तो असिस्टेंट प्लाटून कमांडर के हथेली को पार करते हुए प्रधान आरक्षक अजय सिंह के सीने में जा लगी , घटना के बाद हेड कांस्टेबल को इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, वहीं घायल असिस्टेंट प्लाटून कमांडर का इलाज जारी है, पुलिस मामले कि जांच में जुटी है।
