Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः आदिवासी छात्रावास में रैगिंग का मामला, जिला प्रशासन ने अनाधिकृत छात्र-छात्राओं की मांगी सूची

image

Jan 20, 2020

शहर के पेंशनबाड़ा और डीडी नगर के पोस्ट मैट्रिक आदिवासी छात्रावास में रैगिंग की शिकायत के बाद सभी अधीक्षकों को आज छात्र-छात्राओं की जांच-पड़ताल करके रिपोर्ट सौंपी गई है। जिला प्रशासन ने अधीक्षकों की बैठक लेकर हॉस्टलों में अनाधिकृत छात्र-छात्राओं की सूची मांगी है। जिला प्रशासन की अपर कलेक्टर पद्मिनी भोई ने सभी अधीक्षकों को फटकार लगाते हुए रिपोर्ट मांगी थी।

अन्य छात्रों को हॉस्टल से दिखाया जायेगा बाहर का रास्ता

लिस्ट मिलने के बाद आज अनाधिकृत रूप से रह रहे अन्य छात्रों को भी हॉस्टल से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। आदिवासी छात्रावास पीड़ित छात्रों की शिकायत पर एंटी रैगिंग सेल भी काम कर रही है। सेल की रिपोर्ट और अनुशंसा के बाद कार्यवाही होगी। उल्लेखनीय है कि डीडी नगर के अधीक्षक को प्रशासन ने पहले ही निलंबित कर दिया। इसमें अधीक्षक की घोर लापरवाही सामने आई थी। हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों की रैगिंग और मारपीट के आरोप की शिकायत की सूचना के बाद अब सभी अधीक्षकों के खिलाफ जांच की जा सकती है।