Jan 20, 2020
तृतीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल समारोह 2020 के आयोजन के लिए फ़िल्म 'शोध' बनाई जा रही है। लघु फिल्म शोध की भिलाई धनोरा के आसपास शूटिंग शुरू हुई। फिल्म के कई शॉट फिल्माए गए। फिल्म के निर्देशक लीजेंड एक्टर रजनीश झांझी ने बताया कि यह एक लघु फिल्म है। जिसकी कहानी मानव तस्करी पे आधारित है। इसमें मुख्य भूमिका में IPS 09 वी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल दन्तेवाड़ा के सेनानी शशि मोहन सिंह कलाकार अनिरुद्ध ताम्रकार अंकुर बोरकर, आशीष दुबे, आरुषि पॉल, ममता बघेल, चंद्रा प्रकाश, नकुल महलवार ने अभिनय कर रहे है। फोटीग्राफी अनुज की है। मेकअप मैन राम बाबू है। पठकथा एवं निर्देशन लीजेंड रजनीश झांझी का है। स्पॉट बॉय घनश्याम टेक्निकल, असिस्टेंट बिन्नी पॉल, प्रोडक्शन कंट्रोलर परमेश्वर नाग, आर्ट डायरेक्टर इन्द्रवंन वर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर त्रिलोक तिवारी है। फिल्म की शूटिंग कम्पलीट हो गई है।