Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः रेत घाट पर छापा, आधा दर्जन से अधिक रेत से भरे ट्रैक्टर जब्त

image

Jul 26, 2019

मनोज यादव- कोरबा में रेत तस्करों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें कारवाही का कोई भय ही नहीं रहा। तभी तो शहर के मध्य रेत घाटों से प्रतिबंध के बावजूद भी अवैध रूप से रेत की तस्करी कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर संबंधित विभाग कार्यवाही भी करती है लेकिन उसके बावजूद भी उनके हौसले इतने बुलंद नजर आ रहे हैं। फिर से रेत तस्करी करते पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर को जब्त किया है।

छुटभैया नेता ने किया ट्रैक्टरों को छुड़ाने का प्रयास

शासन-प्रशासन की तमाम बंदिशों के बाद भी जिले में रेत का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है खासतौर पर शहर के समीप गिरवा घाट से हर रोज सैकड़ों ट्रैक्टर रेत निकल रहा है। शिकायत मिलने पर सीएसईबी पुलिस ने घाट पर दबिश देकर रेत से भरे सात ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से रेत तस्करों में हड़कंप मच गया है। इस दौरान मौके पर कुछ छुटभैया नेता भी पहुंच गए और जब तक ट्रैक्टरों को छुड़ाने का प्रयास करने लगे। इस बात को लेकर पुलिस और लोगों के बीच विवाद भी हो गया। हालांकि पुलिस अधीक्षक का निर्देश होने की वजह से सीएसईबी पुलिस ने ट्रैक्टरों को नहीं छोड़ा, जब्त वाहनों को चौकी लाया गया है।