Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगांवः प्रतिबंध के वाबजूद पान की दुकान व ठेलों पर गुटखा पाउच आसानी से है उपलब्ध

image

Jul 26, 2019

मनोज मिश्ररेकर- जर्दा युक्त गुटखा पाउच पर प्रतिबंध होने के बाद भी शहर के विभिन्न पान ठेलों में गुटखा पाउच आसानी से लोगों को उपलब्ध हो जाते हैं। वहीं कई गोदामों में इन गुटखों के डम होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस अब लगातार ऐसे गोदामों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। राजनांदगांव शहर में बीते 2 दिनों में कोतवाली पुलिस ने लगभग आधा दर्जन गोदामों को खंगाला है और खाद्य विभाग के सहयोग से सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहर के गंज चैकी स्थित में मिरानी बाड़ा परिसर के गोदाम में छापे मार कार्रवाई की। जहां से खाद्य विभाग की टीम ने कुछ पान मसाला के पैकेटों को जब्त कर जांच के लिए भेजने की बात कही है।

जब्त किए गए सैंपल को रायपुर स्थित लैब में जांच के लिए भेजा जायेगा

शहर में ज्यादा जर्दा युक्त गुटखा डम्प होने की जानकारी पुलिस विभाग को लगातार मिल रही थी, जिस वजह से उक्त कार्रवाई की गई है। गोदाम मालिक का कहना है कि एक शिकायत के आधार पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है। गोदाम के भीतर जो भी माल है नियमानुसार है। जिसका बिल सहित अन्य दस्तावेज भी उनके पास है। वहीं गोदाम भी डंप के लिए लाइसेंस पर है। गोदाम मालिक ने कहा कि उनके द्वारा किसी भी तरह का जर्दा युक्त गुटका पाउच नहीं रखा जाता है। जब्त किए गए सैंपल को रायपुर स्थित लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। जहां से रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इस गोदाम में लगभग 12 बोरी गुटका पाउच को जब्त किया है।