Loading...
अभी-अभी:

दक्षिण पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं ईस्ट कोस्ट रेलवे का परिचालन होगा प्रभावित

image

May 1, 2019

सत्या राजपूत : रेलवे प्रशासन द्वारा दुर्घटनारहित परिचालन सुनिश्चित करने आधुनिकीकरण एवं सुरक्षा संबंधी कार्यों को जल्दी से जल्दी पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है, इसी कारण दक्षिण पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं ईस्ट कोस्ट रेलवे सहित कुछ सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

बता दें कि 1 मई से 31 मई 2019 तक प्रत्येक बुधवार को गोंदिया एवं झारसुगुडा से छुटने वाली गोंदिया-झारसुगुडा-गोंदिया पैसेंजर, बिलासपुर - झारसुगुडा-बिलासपुर और प्रत्येक शुक्रवार को इतवारी से छुटने वाली 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर इतवारी-झारसुगुडा, शनिवार को टाटानगर से छुटने वाली टाटानगर-इतवारी पैसेंजर झारसुगुडा में समाप्त होगी तथा झारसुगुडा से इतवारी-टाटानगर पैसेंजर बनकर एक घंटे देरी से टाटानगर के लिए रवाना की जायेगी। 

गाडी संख्या झारसुगुडा-इतवारी के मध्य रद्द रहेगी तो वहीं प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को टाटानगर एवं बिलासपुर से छुटने वाली टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी।