Loading...
अभी-अभी:

गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यो में सबसे ज्यादा चर्चा में है रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे 

image

Mar 14, 2020

कवर्धाः जिले में भ्रष्टाचार के अनेक मामले सामने आए हैं, लेकिन कभी भी इस पर कार्यवाई नहीं की गई। गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यो में रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे में सिमगा से लेकर कवर्धा तक 71 किमी सड़क लगभग 394 करोड़ की भारी भरकम राशि खर्च कर बनाई गई है। निर्माण के समय से ही सड़क की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें मिल रही थी। ढाई साल पहले बनी सड़क में निर्माण के दौरान ही दरारे आ चुकी थी। जिसे शुरूआत में कैमिकल डालकर भरा गया था, लेकिन जैसे-जैसे समय बीत रहा है, सड़क की दरारें बढ़ती जा रही हैं। गर्मी के दिनों में सड़कों में दरारें ज्यादा नजर आने लगती हैं। ऐसे में एक बार फिर से ठेकेदार द्वारा सड़कों पर आये गड्डों को ढंकने का काम करने में जुटे हैं। जबकि इस मामले में निर्माण एजेंसी पर कडी कार्यवाई की जानी चाहिए थी।

करोड़ों खर्च करने के बाद भी सड़क की गुणवत्ता स्तरहीन

सड़क निर्माण मध्यप्रदेश की कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के द्वारा कराया गया था। लगभग चार करोड़ खर्च करने के बाद भी सड़क की गुणवत्ता स्तरहीन है, यही कारण है कि निर्माण के समय से ही सड़क में दरारे शुरू हो चुकी थी। दरारों के बढने के कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ रही है। इससे लोगों की जान भी चली गई है। अब इस मामले में ग्रामीण भी परेशान होकर कार्यवाई की बात कह रहे हैं। जबकि निर्माण करने वाली कंपनी व विभाग के कोई भी जिम्मेदार कवर्धा में नहीं रहते। नेशनल हाइवे के जिम्मेदारी अधिकारी रायपुर से कभी कभार ही आते है। क्योंकि नेशनल हाईवे का कार्यालय न होने के कारण अधिकारी भी कभी कभार जांच के लिए ही पहुंचते है।