Loading...
अभी-अभी:

रायपुर : एनसीसी कैडेट्स का होगा सम्मान, लॉकडाउन के दौरान निभाई अहम भूमिका

image

May 19, 2020

शिवम मिश्रा : कोरोना संकट में लॉकडाउन के दौरान यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए एनसीसी कैडेट्स पुलिस का सहयोग कर रहे है। इन एनसीसी कैडेट्स का मनोबल बढ़ाने के लिए आज उनका सम्मान किया गया है। जयस्तंभ चौक में आयोजित सम्मान समारोह में सेना के अधिकारी मौजूद थे।

एनसीसी के विंग कमांडर वी. विशाल ने बताया की एनसीसी के कैडेट्स पिछले कुछ दिनों से रायपुर पुलिस की सहायता में चौक- चौराहों पर तैनात हैं, हमारे एनसीसी के सभी वालेंटीयर्स महाविद्यालयों के छात्र हैं, आपको मालूम होगा कि इस महामारी के समय में रायपुर पुलिस और यातायात पुलिस का काम ज्यादा बढ़ गया है। इन सभी को स्टेट पुलिस द्बारा पहले ट्रेनिंग दी गई है। इनका काम यातायात के ट्रैफिक नियमों का पालन कराना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, एटीएम, बैंक के सामने और सभी जगह सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराना है। यह सभी हमारे देश के भविष्य हैं, और हमें विश्वास है कि आने वाला समय हमारे देश के लिए बहुत अच्छा है।