Loading...
अभी-अभी:

रायपुर रेलवे डीआरएम एक बड़ा फैसला, अगले साल से WRS कॉलोनी में नहीं होगा रावण दहन

image

Oct 24, 2018

हेमंत शर्मा - रायपुर रेलवे डीआरएम एक बड़ा फैसला ले सकती है कि अगले साल से WRS कॉलोनी में रावण दहन नहीं होगा यह फैसला डीआरएम ने अमृतसर रेल हादसे के बाद ले रही है रेलवे डीआरएम कौशल किशोर ने कहा कि हमने पूरी तैयारी कर ली है जल्द ही इस सम्बंध में आदेश जारी कर सकते हैं रेलवे डीआरएम ने कहा कि कोई अप्रिय दुर्घटना न हो और लोगों की सुविधा के लिए यह कदम उठाया जा रहा है इसका आदेश भी जल्द निकाल सकते है इसके लिए डीआरएम ने पत्र भी भेज दिया है उन्होंने कहा कि आयोजन से पहले भी आयोजन समिति को हम चेतावनी देंगे कि यहां आयोजन न करें।

बता दें कि पंजाब के अमृतसर में रावण दहन के दौरान एक बड़ा रेल हादसा हो गया था जिसमें 60 से अधिक लोगों की जान चली गई जबकि कई गंभीर रुप से घायल है लोग रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे, तभी तेज रफ्तार से ट्रेन आ गई औऱ ट्रैक पर खड़े लोगों को अपने चपेट में लिया इसी के मद्देनजर ऐतिहातन बरतने के लिए रायपुर रेलवे डीआरएम ने अगले साल से WRS कॉलोनी में रावण दहन नहीं करने का फैसला ले सकती है जिससे की अमृतसर जैसा कोई हादसा यहां न हो सके।

क्योंकि यहां भी बड़ी संख्या में लोग रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रावण दहन और आतिशबाजी देखते है रेलवे इस मामले में जल्द ही आदेश जारी कर सकता है आपको ये भी बता दें कि  WRS कॉलोनी में दशहरा के अवसर पर छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा रावण दहन किया जाता है।