Loading...
अभी-अभी:

रायपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो पहिया वाहन से बरामद किए 1 करोड़ 70 लाख रुपए

image

Feb 22, 2019

ओम शर्मा - महासमुंद के बाद रायपुर पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहन से एक करोड़ 70 लाख रुपए बरामद किया है लोकसभा चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है भारी रकम गुजरात निवासी दो व्यक्ति लेकर जा रहे थे शुरुआती पूछताछ में दोनों ने जब्त रुपए को हवाला का होना बताया गया है दरअसल थाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गुरुवार को दो व्यक्तियों के कब्जे से एक करोड़ 70 लाख रुपए बरामद किया।

पुलिस कर रही पूछताछ

आरोपी दोपहिया वाहन में 2 बैग में रुपए ले जा रहे थे दोनों आरोपी पाटन गुजरात के निवासी है इतनी बड़ी मात्रा में रकम कहां से लाया गया एवं कहां ले जाया जा रहा था इस संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है इस घटना की जानकारी आयकर विभाग को दी गई अब आयकर विभाग आगे की कार्रवाई करेगी विधानसभा सत्र, आगामी लोकसभा चुनाव  के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था एवं दो दिन पूर्व जिला महासमुंद के थाना खल्लारी क्षेत्र के अवैध रूप से चार पहिया वाहन में पकड़े गए 10 करोड़ 90 लाख रुपए को ध्यान में रखते हुए रायपुर पुलिस ने गुरुवार को शहर के थानों के अलग-अलग स्थानों पर संदिग्धों,  असमाजिक तत्वों एवं वाहनों की चैकिंग के लिए पाईंट ड्यूटी लगाई गई थी।

आरोपियों ने नहीं दी कोई जानकारी

इसी दौरान थाना कोतवाली क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रही टीम ने दो लोगों को वाहन में दो बडे बैग ले जाते हुए रोका तथा उनके बैगों की तलाशी लिए तलाशी लेने पर दोनों बैग में रुपए होना पाया गया पुलिस टीम की पूछताछ में दोनों ने अपना नाम हर्षद उर्फ मुकेश कुमार (50 वर्ष) एवं सागर देसाई (38) निवासी पाटन बताया वर्तमान में देवेन्द्र नगर रायपुर में रह रहे हैं दोनों बैग में कुल 1 करोड 70 लाख रुपए होना बताए रकम के संबंध में पूछताछ करने एवं वैध कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया और न ही रकम के संबंध में किसी प्रकार की वैध कागजात प्रस्तुत की गई दोनों व्यक्तियों ने इनती बड़ी मात्रा में नगदी रकम के संबंध में पूछताछ की जा रही है पुलिस ने इस घटना की सूचना आयकर विभाग को दे दी है।