Loading...
अभी-अभी:

निरीक्षण में स्कूल से नदारत मिले शिक्षक, बच्चों के भाविष्य के साथ कर रहे खिलवाड़

image

Feb 22, 2019

अजय सेन - विकासखण्ड के ग्राम गोपालपुर शासकीय स्कूल की लगातार जन प्रतिनिधी व ग्रामवासियो के द्वारा शिकायत मिलने पर विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक एल.एल. पवार एवं जनशिक्षक मुकेश साहू के द्वारा बुधवार को शाला का निरीक्षण किया गया जिसमे पाया गया कि ग्राम गोपालपुर  के शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला मे पदस्थ शिक्षक अपनी मनमानी से शाला का संचालन कर रहे थे आज भी दोनो ही शाला के शिक्षक राजेश तिवारी व श्रवण तेकाम सहित शाला मे कार्यरत अतिथि शिक्षक तक किसी बिना सूचना के शाला मे ताला बंद कर के नदारत थे।

तीनों शिक्षकों पर नोटिस जारी

इस स्कूल के बच्चे खेल मैदान मे खेलतें नजर आये इसके अलावा ग्राम नारायनपुर मे प्राथ्थमिक शाला के शिक्षक विजय गौतम सहायक अध्यापक भी स्कूल से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये उक्त तीनों शिक्षको पर बी.आर.सी. द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया साथ ही ब्लॉक खण्ड शिक्षा अधिकारी को इन लापरवाह शिक्षको का एक दिन का वेतन काटे जाने आवश्यक कार्यवाही के लिये पत्र भी लिखा गया गौरतलब है गोपालपुर मे संलग्न शिक्षक राजेश तिवारी विगत कई सालों से अपनी लापरवाही के लिये चर्चित है।

मन माने तरीके से हो रहा शाला का संचालन

जहां पर ये पदस्थ रहते है वहीं पर शाला का यही हाल होता है शिक्षक लगातार कार्यवाही होने के बाद भी अपनी मनमानी कर रहे है इसका कारण यह है कि संबंधित शिक्षक पर आज दिनांक तक विभाग द्वारा कोई भी दण्डात्मक कार्यवाही नही कि गयी है जिससे शिक्षक के हौसले हमेशा बुलंद रहते है साथ ही शिक्षक को राजनैतिक संरक्षण के साथ साथ अधिकारिक संरक्षण प्राप्त होने से संबंधित शिक्षक अपने मन माने तरीके से शाला का संचालन करता है व आय दिन शाला ना जाकर चौरई नगर मे राजनिति करते नजर आता है।