Loading...
अभी-अभी:

नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क के सूत्रधार को राजनांदगांव पुलिस ने धरदबोचा, गिरफ्तार नक्सली निकला नेशनल को-कॉर्डिनेटर

image

Dec 24, 2018

चंद्रकांत देवांगन : नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे है नक्सल अभियान के तहत राजनादगांव पुलिस अर्बन नेटवर्क के मुख्य सूत्रधार को पकड़ने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार नक्सली नेशनल को-कॉर्डिनेटर भी है। जो कि भारत सरकार के केंद्रीय उपक्रम में बड़े पोस्ट पर पदस्थ है। पुलिस ने आरोपी के पास से नक्सली साहित्य , डेटोनेटर और वायरलेस भी बरामद किया है।

राजनांदगांव पुलिस ने नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क के एक बडे सूत्रधार को दबोचकर नक्सल मोर्चे में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस के हत्थे चढ़ा नक्सल सहयोगी भारत सरकार के एक विभाग में शीर्ष अफसर के पद पर कार्यरत है। राजनांदगांव पुलिस ने बाघनदी क्षेत्र से जिले में दाखिल होने के दौरान रविवार को इसे गिरफ्तार किया है। दुर्ग रेंजके आईजी जीपी सिंह ने भिलाई स्तिथ अपने कार्यालय में पत्रकार-वार्ता आयोजित करते हुये कहा कि अर्बन नेटवर्क की अहम कड़ी को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है। आरोपी एक बड़ा नक्सल कैडर का है। जिसे एन मूर्ति के नाम से पहचान होती थी।वह नक्सल संगठन में शीर्ष स्तर के पदाधिकारियों में गिना जाता है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मूर्ति उर्फ एन वेंकटेश्वर राव को नक्सल साहित्य सामान के साथ आज हिरासत में लिया है। पुलिस ने पूर्व में मिले कई सूचनाओं के संबंध में जब उससे जानकारी ली तो वह शुरूआत में टालमटोल करता रहा, बाद में उसने तमाम सवालों को सही ठहराया। बताया गया है कि वेंकट भारत सरकार के नेशनल जीयोफिजिकल विभाग का अनुविभागीय अधिकारी है और वह 1980 से नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क को मजबूत बनाने में काफी अहम भूमिका अदा की है। राजनांदगांव जिले के अंदरूनी इलाकों में भी उसकी सांगठनिक गतिविधियों में भागीदारी रही है।

दरअसल वेंकटेश्वर ने 2016 में शीर्ष नक्सल कैडर दीपक तिलतुमड़े और देवजी के साथ छुईखदान के कौरवा के जंगल में लंबी बैठक की थी। साथ ही 2017 में भी उसने पगारझोला में तीन दिनों तक रहकर नक्सल संगठन पर मीटिंग ली थी। लंबे समय से उसकी आवाजाही पर पुलिस नजर रखे हुए थी। बताया जाता है कि भारत सरकार के केंद्रीय उपक्रम नेशनल जिओफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट हैदराबाद में सीनियर टेक्निकल ऑफिसर रहते  हुये भी आरोपी वेंटक ने नक्सलियों के साथ मिलकर कई जवाबदारी निभाई है। और देश के विभिन्न हिस्सों में होने वाले किसान ,दलित, परमाणु परियोजना आंदोलनो में हिस्सा लेकर लोगो को भड़काने का कार्य भी किया करता था। और सरकारी सेवा में रहते हुये देश के विभिन्न हिस्सों में विस्फोटकों का ट्रांसपोर्टेशन भी किया करता था। पुलिस ने ग्रिफ्तार नक्सली के पास से बड़ी मात्रा में  नक्सली साहित्य, वायरलेस, डेटोनेटर भी जब्त किया है।