Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगांव : मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लिफ्ट में फंसे लोग, लिफ्ट के मेंटनेंस को लेकर उठे सवाल

image

Nov 18, 2019

मनोज मिश्रेकर : राजनांदगांव शहर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार की देर रात लिफ्ट में कुछ लोगों के फंसने से अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद सभी को निकाला गया है। शहर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार देर रात लगभग 10:30 बजे 10 से 12 लोग लिफ्ट में सवार हुए इनमें एक नवजात बच्चा और प्रसूता महिला भी शामिल थी। लिफ्ट अपने गंतव्य पर पहुंचा लेकिन उसका दरवाजा नहीं खुल रहा था, ऐसे में भीतर से लोगों की चीख पुकार सुनकर मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना के बाद आरक्षक अमित कुमार मौके पर पहुंचे और उन फंसे लोगों को निकालने का भरसक प्रयास किया, लेकिन लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुलने से अंततः लिफ्ट का कुछ हिस्सा तोड़ा गया और फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। 

लिफ्ट के मेंटेनेंस को लेकर उठे सवाल
शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लिफ्ट के फंसने का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी अधिक क्षमता में लोगों के सवार होने की वजह से लिफ्ट रुका है, लेकिन रविवार देर रात लगभग 10:30 बजे से 12:30 बजे तक 2 घंटे लोग इस लिफ्ट के भीतर फंसे रहे। वहीं लिफ्ट के मेंटेनेंस को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। इस मामले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक प्रदीप बैक का कहना है कि लिफ्ट फसने की जानकारी मिली है लेकिन 2 घंटे तक लोग लिफ्ट में बंद थे यह उन्हें नहीं मालूम। 

लिफ्ट में क्षमता से अधिक लोग सवार 
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिफ्ट में क्षमता से अधिक लोग सवार होते हैं, गार्ड के रहने के बाद भी सभी लोगों को एक साथ भेज दिया जाता है। जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। इस लिफ्ट में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। वहीं महज 1 दिन का बच्चा भीतर होने से स्थिति गंभीर नजर आ रही थी। मेंटेनेंस के अभाव में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से कभी भी बडा़ हादसा हो सकता है।