Loading...
अभी-अभी:

शुजालपुर में अब चलित वाटर एटीएम से मिलेगा लोगों को RO का शुद्ध पानी

image

Nov 18, 2019

संतोष राजपूत : शुजालपुर में अब बस स्टेण्ड हो या भीड़-भाड़ भरे चौराहे, लोगों को कार्ड स्वीप करते या सिक्का डालते ही अब शुद्ध पानी मिलेगा, इसके लिए नगर पालिका ने शहर में पांच स्थायी वाटर एटीएम लगाने के साथ ही दो चलित वाटर एटीएम कि सौगात शहर को दी है। शुजालपुर में इसी सप्ताह से लोग इस सुविधा का लाभ लेकर शुद्ध आरओ का ठंडा पानी 50 पैसे प्रति लीटर की दर से ले सकेंगें

वाटर एटीएम की सेवा जल तृप्ति योजना के नाम से शुरू
नासिक की निजी कंपनी प्रथमेश से अनुबंध कर नगरपालिका ने वाटर एटीएम की सेवा जीवन धारा जल तृप्ति योजना के नाम से शुरू की हैं। मंडी व सिटी के बस स्टेण्ड, एटीएम चैराहा मंडी, फ्रि गंज सहित पांच स्थानों पर वाॅटर हट बनाए गए है, जिनमें वाटर एटीएम लगा होगा। दो चलित वाटर एटीएम शहर में भ्रमण कर सप्लाय देंगे। कोई भी राहगीर एक रूपये का सिक्का मशीन में डालकर एक लीटर पानी बाॅटल में भर सकेगा। पांच रूपये में सात लीटर पानी मिलेगा। 

वाटर एटीएम कार्ड जारी
इसके अतिरिक्त दुकानदारों व स्थायी रूप में पेयजल लेने वालों को वाटर एटीएम कार्ड जारी किया जायेगा। पहली बार में पचास रूपये देकर कार्ड बनवाना होगा व न्युनतम रिचार्ज 150 रूपये से कराना होगा। कार्ड का उपयोग चलित व स्थायी दोनों वाटर एटीएम पर किया जा सकेगा। इस कार्ड से 5 रूपये में 10 लीटर याने 50 पैसे प्रति लीटर की दर से ठंडा आरओ, यूवी, ओजोनाईज्ड, क्षार मुक्त पानी मिलेगा। लाभ लेने के लिए कोई भी व्यक्ति जीवनधारा काॅल सेन्टर  काॅल कर सेवा प्रारम्भ करा सकेगा। क्लोजिंग 03 नगर पालिका ने शहर में पांच स्थायी वाटर एटीएम लगाने के साथ ही दो चलित वाटर एटीएम कि सौगात शहर को दी है।