Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगांवः बेहतर प्रबंधन और सुविधा के मामले में राजनांदगांव रेलवे स्टेशन को आईएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त

image

Nov 9, 2019

मनोज मिश्ररेकर - बेहतर प्रबंधन और सुविधा के मामले में राजनांदगांव रेलवे स्टेशन को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल में आईएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। बीक्यूसी नाम की संस्था ने राजनंदगांव रेलवे स्टेशन का कई बार निरीक्षण किया और विभिन्न सुविधाओं को परखने के बाद इसे आईएसओ अवार्ड से सम्मानित किया गया। बेहतर प्रबंधन और सुविधा प्रदान करने के लिए राजनांदगांव रेलवे स्टेशन को आईएसओ सर्टिफिकेट हासिल हुआ है। पूर्व में ही राजनांदगांव को रेलवे स्टेशन को ए-ग्रेड स्टेशन का दर्जा मिला हुआ था, अब इस सर्टिफिकेट से स्टेशन के ग्रेड में भी बढ़ोतरी होगी।

सोलर सिस्टम के माध्यम से स्टेशन को रोशन किया जा रहा

राजनंदगांव रेलवे स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि राजनांदगांव रेलवे स्टेशन को 31 अक्टूबर 2019 से 30 सितंबर 2020 तक के लिए और 30 अक्टूबर 2020 से 30 अक्टूबर 2022 तक के दूसरे साल के लिए आईएसओ सर्टिफिकेट दिया गया है। राजनंदगांव रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं, स्वच्छता, पर्यावरण सहित समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। यहां की सफाई व्यवस्था प्रदेश के अन्य स्टेशनों से काफी बेहतर नजर आती है। यही वजह है कि इस स्टेशन को यह सर्टिफिकेट हासिल हुआ है। राजनांदगांव रेलवे स्टेशन अपनी बेहतर भूमिका के दम पर इस मुकाम पर पहुंचा है। राजनंदगांव रेलवे स्टेशन में सोलर सिस्टम के माध्यम से स्टेशन को रोशन किया जा रहा है, वहीं पर्यावरण के क्षेत्र में यहां पर 3 छोटे उद्यानों का निर्माण भी किया गया है, वहीं जल संरक्षण को लेकर भी राजनंदगांव रेलवे स्टेशन के द्वारा काम किया जा रहा है। ऐसे में इन सभी सुविधाओं को परखने के बाद ही राजनंदगांव रेलवे स्टेशन को इस अवार्ड से नवाजा गया है।