Loading...
अभी-अभी:

कवर्धाः सवर्ण समाज ने आरक्षण के विरोध में पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौपा ज्ञापन 

image

Aug 23, 2019

हिमांशु सिंह ठाकुर - पंडरिया में शुक्रवार को सवर्ण समाज के लोगों द्वारा आरक्षण के विरोध में रैली निकाली गई। राज्य सरकार के द्वारा बढ़ाये गए 72% आरक्षण के विरोध में पंडरिया के ग़ांधी चौक से होकर नए बस स्टैंड होते हुए रैली अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पहुंची। वहां पहुंच कर लोगों ने जम कर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौपा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में किये गए घोषणा के बाद ये चिंगारी पूरे छत्तीसगढ़ के कोने-कोने तक फैल चुकी है। जिसके बाद ये चिंगारी बढ़कर कवर्धा जिले के पंडरिया में भी देखने को मिल रही है।  

मुख्यमंत्री के द्वारा अन्यायपूर्ण और सामान्य जाति के साथ भेदभाव से नाराज हुये सवर्ण

हाल ही में छत्तीसगढ़ के वर्तमान सत्ताधीश पार्टी के मुख्यमंत्री के द्वारा अन्यायपूर्ण और सामान्य जाति के साथ भेदभाव करते हुए, भेदभाव को बढ़ावा देते हुए किये गए घोषणा, जिसमें पहले छत्तीसगढ़ में आरक्षण 58% था, जिसे अब बढ़ाकर 72 % कर दिया गया है। जिसके विरोध में आरक्षण के आधार को आर्थिक किये जाने के मांग को लेकर पंडरिया के चौक चौराहों से होते हुए दोपहिया वाहनों में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को विरोध जताया गया। वहां सवर्ण समाज के सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे और उन्होंने लोगों की मौजूदगी में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया।