Loading...
अभी-अभी:

नक्सल समस्या को हल करना नहीं चाहती रमन सरकार : गोपाल राय

image

Oct 4, 2018

शिवा यादव - रमन सिंह की सरकार नक्सल समस्या को हल नहीं करना चाहती है इस लूट-खसोट सरकार ने छत्तीसगढ़ में विकास के रास्ते बंद कर रखे हैं अंग्रेजो की तरह रमन सरकार जिनी कंपनियों के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ की वन संपदा और संसाधनों को लूट रही है। दिल्ली में ईमानदार राजनीति ने विकास के नये आयाम छुए है। छत्तीसगढ में दिल्ली से बेहतर विकास होगा क्योंकि छत्तीसगढ पूर्ण राज्य है। गलत नीतियों के चलते आज छत्तीसगढ़ पिछड़ गया है छत्तीसगढ में भी ईमानदार पार्टी की जरूरत है। भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी एक विकल्प के रूप में आई है उक्त बातें दिल्ली सरकार में श्रम मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कही इस दौरान प्रदेष संकेत ठाकुर और कोटा विधानसभा के आप उम्मीदवार रामदेव बघेल मौजूद रहे। 

भ्रष्टाचार भगाओं-झाडू यात्रा का आयोजन

आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार भगाओं-झाडू यात्रा के बुधवार को सुकमा पहुंचे आप के दिल्ली सरकार में श्रम मंत्री गोपाल राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण है। बावजूद इसके छत्तीसगढ़ के 90 प्रतिषत जनता गरीबी में जीने केा मजबूर है। मध्यप्रदेष से छत्तीसगढ़ को 18 साल पहले पृथक राज्य बनाकर यहां के वासियों का विकास हो सके यहां के नौजवानों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। लेकिन कांग्रेस के तीन साल और भाजपा के 15 साल ने छत्तीसगढ़ का विकास नहीं विनाष किया है आज रोजगार के लिए बेरोजगार दूसरे राज्य के लिए पलायान कर रहे हैं छत्तीसगढ़ में बजट की समस्या नहीं है। पर्याप्त बजट सरकार को मिलता है लेकिन 80 प्रतिषत बजट की राषि यहां के कांग्रेस और भाजपा नेताओं के जेब में चली जाती है भाजपा सरकार में बैठे मंत्री जमीन से लेकर परीक्षा में नकल  जैसे प्रकरणों में संलिप्त हैं। सरकार उनके घोटालों को पर्दाफाष नहीं करती। 

हर जिले में है ओपी चैधरी जैसे भाजपाई अधिकारी

गोपाल राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है। इनके नेता ही नहीं अधिकारी भी भ्रष्टाचार में सलिप्त हैं। पूर्व कलेक्टर ओपी चैधरी पर निषाना साधते हुए गोपाल राय ने कहा कि दंतेवाड़ा कलेक्टर रहते ओपी चैधरी ने जमीन घोटाला किया है। भाजपा नेताओं को लाभ पहुंचाने उन्होने कमर्षियल भूमि दी गई उक्त भूमि पर आज आलिषान मकान बनी है मामला हाईकोर्ट गया तो न्यायालय ने एक लाख का जुर्माना लगाते हुए जांच के आदेष दिये हैं आप के पास इस घोटाले से संबंधित दस्तावेज हैं ओपी चैधरी को अपने चैलेंज भी किया था लेकिन उनकी हिम्मत नहीं हुई। ओपी चैधरी अकेले भाजपाई अधिकारी नहीं है, छत्तीसगढ़ के हर जिले में ओपी चैधरी जैसे अधिकारी मौजूद हैं जो सरकार के लिए काम करते हैं पुलिस की सुरक्षा सवाल करते हुए गोपाल राय ने कहा कि दंतेवाड़ा से सुकमा आने के दौरान मार्ग में सुरक्षा के इंतेजाम नहीं किये गये दंतेवाड़ा के छिंदगुफा तक आरओपी लगाई थी लेकिन सुकमा पुलिस ने सुरक्षा में कोताही बरती गई है।  

90 सीटों पर लड़ेगे चुनाव

गोपाल राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी पूरे 90 सीटों में अपना उम्मीदवार उतार रही है। आप कार्यकर्ता डेर टू डोर जनता के पास जा रही है और लोगों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। कांग्रेस और भाजपा ने लगातार जनता का शोषण किया है। माओवाद के नाम पर सरकारें महज दिखावा कर रही है। ईमानदारी समस्या को सरकार खत्म करना नहीं चाहती है। दिल्ली में आप ने सरकार में रहते सरकारी स्कूलों को प्राईवेट शालाओं से बेहतर बना दिये हैं। मोहल्ला क्लीनिक संचालित किये जा रहे है। लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार में करोड़ों का बजट होने के बाद भी स्वास्थ्य सुविधायें बदहाल है। स्कूलों को बुराहाल है। शहीदों को भीख के रूप में मुआवजा दिया जा रहा है जबकि दिल्ली सरकार एक करोड़ राहत राशि दे रही है।