Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुआ लाठीचार्ज, बेरिकेट्स तोड़ा कलेक्ट्रेट का किया घेराव

image

Oct 4, 2018

देवेंद्र पटेल : इटारसी में 28 सितम्बर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा में कांग्रेसियों द्वारा काले झंडे दिखाने के प्रयास में पुलिस द्वारा कांग्रेसियों की की गई पिटाई एवं जिले भर में यात्रा के विरोध कर रहे कांग्रेसियों पर हुए अन्याय के विरोध में कांग्रेस पार्टी के द्वारा पीपल चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया। कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की। 

बता दें कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन के पश्चात राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष कहा कि युवा कांग्रेसियों के द्वारा  जन आशीर्वाद यात्रा में काले झंडे दिखाने पर सरकार के इशारे पर पुलिस  द्वारा कांग्रेसियों की पिटाई इटारसी में की गई है यह अन्याय है काले झंडे दिखाकर विरोध करना कोई अपराध नही है। इससे युवा कांग्रेसियों को चोटें आ गईं। उन्होंने कहा कि पिटाई कर कांग्रेसियों पर दमनात्मक कार्रवाई कर रही है। उन्होंने राज्यपाल से मांग की कि ऐसाे करने वाली सरकार के खिलाफ एक्शन लें और कार्रवाई करें। 

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर मुख्यमंत्री की दमनकारी नीति,भ्रष्टाचार,युवा और दलितों पर अत्याचार,किसानों की आत्महत्या,अवैध रेत उत्खनन पर आदि मुद्दों को लेकर कांग्रेसियों द्वारा विशाल धरना एवं कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया। ज्ञापन देने कांग्रेसियों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बेरीकेट्स तोडकर कलेक्ट्रेट गेट पहुंचकर सरकार के एवं पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।आखिर कार पुलिस ने बलपूर्वक धक्का देकर कार्यकर्ताओं पीछे किया इसके बाद कांग्रेस नेता रामेश्वर नीखरा व नंदा म्हात्रे ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन देने वालों में पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा,पूर्व कांग्रेस जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुष्पराज पटेल,नंदा म्हात्रे,पूर्व विधायक अर्जुन पलिया,पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा,युथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रणवीर पटेल एवं नगर ब्लाक कांग्रेस कमेटी,NSUI, युवा कांग्रेस,सेवादल,महिला कांग्रेस,किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता आदि संगठन शामिल हुए।

पीपल चौक पर कांग्रेस धरना प्रदर्शन के दौरान जिला पुलिस बल के आला अधिकारियों समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था और मंच पर पर धरना प्रदर्शन के दौरान कुछ वे कांग्रेसी भी मौजूद थे जिन पर इटारसी में प्रदर्शन के दौरान 353 एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है यहां सवाल यह उठता है कि आखिर पुलिस की ऐसी क्या मजबूरी रही कि जिन कांग्रेसियों पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था उनकी गिरफ्तारी अभी तक नही कर पाई है।वहीं इस मामले में अधिकारी जांच के बाद गिरफ्तारी की बात कर रहें हैं।