Loading...
अभी-अभी:

संविलियन के मसौदे पर रमन सरकार लगाएगी मुहर

image

Jun 10, 2018

आखिरकार आज प्रदेश के लाखों शिक्षाकर्मियों के चेहरे पर मुस्कान की घड़ी आ ही गई। संविलियन की मांग को लेकर सालों से सरकार की ओर टकटकी निगाह रखे शिक्षाकर्मियों को संविलियन का तोहफा मिल ही गया। अंबिकापुर में विकास यात्रा के दौरान आयोजित सभा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने शिक्षाकर्मियों के संविलियन का ऐलान कर दिया।
 
डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के पीछे प्रदेश के शिक्षाकर्मियों की बड़ी भूमिका रही है, लेकिन उन्हें मिलने वाली सुविधाओं में एक बड़ा अंतर रहा है पिछले दिनों शिक्षाकर्मियों की मांगों की मांगों के विस्तृत अध्ययन के लिए सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाईपावर कमेटी का गठन किया था, जिसकी रिपोर्ट 8 जून को सरकार को मिल गई है रिपोर्ट के अध्ययन के बाद सरकार ने शिक्षाकर्मियों के संविलियन को हरी झंडी दे दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही कैबिनेट की बैठक बुलाकर शिक्षाकर्मियों के संविलियन के मसौदे पर मुहर लगा दी जाएगी।