Loading...
अभी-अभी:

हरदा में कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर आई सामने, आपस में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्त्ता

image

Jun 10, 2018

हरदा जिले में पिछले कई दिनों से विधायक और कांग्रेस जिला अध्यक्ष के बीच मतभेद और तनातनी चल रही है एआईसीसी ने नियुक्त जिला प्रभारी की मौजूदगी में कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए आयोजित बैठक में विधायक और जिलाध्यक्ष गुट आमने सामने आ गए है।

भोपाल से लेकर बुरहानपुर तक केवल हरदा में ही कांग्रेस ने डॉ आर के दोगने को विधायक के रूप में जीतकर अपनी लाज बचाई थी लेकिन इन दिनों हरदा में कांग्रेस की गुटबाजी बढ़ती जा रही है यहां कांग्रेस विधायक डॉ आर के दोगने और जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार के बीच चल रही आपसी कलह अब खुलकर सामने आ गई है। 

गत दिवस हरदा में एआईसीसी ने हरदा जिले में हुई सेक्टर और मंडल की नियुक्तियों को उभर रहे विरोध को लेकर सुभाष भाई आचार्य को मतभेद दूर करने भेजा था। लेकिन उनकी मौजूदगी में ही कांग्रेस के अलग अलग गुटों से जुड़े लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और बात झूमाझटकी तक आ पहुचीं। विधायक और जिलाध्यक्ष गुट के लोग कुर्सी उठाकर गाली गलौज करते हुए एक दूसरे को मारने दौड़े।

हरदा की बैठक में हुए हंगामे को लेकर जब विधायक डॉ आर के दोगने से चर्चा की गई तो उनके द्वारा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पर पीसीसी से नियुक्त पदाधिकारियो का विरोध करने और लिस्ट के नकली होने का आरोप लगाया। वही बैठक में हुए हंगामे को सामान्य सी बात बताई और कहा कि जब चार लोग एक साथ बैठते हैं तो चार चार बात हो जाती है।

उधर हंगामे को लेकर हरदा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष हेमंत टाले का कहना है कि जो लोग पहले अपनी बात रख चुके थे वो लोग बाद वाले लोगों को बोलने से रोक रहे थे इस बात को लेकर ही हंगामा हुआ था। वहीं पीसीसी से जारी लिस्ट में जिले के ऐसे लोगों को पार्टी का दावित्व सौपा गया है जो कभी किसी आंदोलन में पार्टी के साथ खड़े नहीं रहे हैं। जिसके चलते कांग्रेस के निष्ठावान लोगो में निराशा है यदि इस बात को लेकर विरोध किया जाता है तो यह जायज है।