Loading...
अभी-अभी:

मुंगेलीः चुनाव चिन्ह भी आबंटन होने के बाद किया गया रामस्वरूप पोर्ते का नामांकन रद्द

image

Feb 21, 2020

रोहित कश्यप - मुंगेली जिले के लोरमी जनपद के भालुखोन्दरा पंचायत में सरपंच पद के लिए गांव के ही रामस्वरूप पोर्ते ने नामांकन दाखिल किया था। निर्धारित समय के मुताबिक बाकायदा इन्हें सरपंच प्रत्याशी हेतु चुनाव चिन्ह भी आबंटन किया जा चुका था। मगर नामांकन फॉर्म वापस लेने के अंतिम दिन में रामस्वरूप के साथ जो हुआ उससे न सिर्फ रामस्वरूप बल्कि पूरे गांव के लोग हैरान हैं। नामांकन के आखिरी दिन अचानक रामस्वरूप पोर्ते का नामांकन रद्द कर दिये जाने का आदेश इस आधार पर जारी किया जाता है कि वह बेजा कब्जाधारी है।

प्रशासन के अधिकारियों पर मिलीभगत एवं सांठगाँठ का भी आरोप

सवाल ये है कि अगर ऐसी बात थी तब शुरुआत में इस मसले पर कार्यवाही क्यों नहीं हुई। कार्यवाही तब हुई जबकि उसे चुनाव चिन्ह भी मिल चुका था। रामस्वरूप पोर्ते का नामांकन खारिज किये जाने के बाद उनके प्रतिद्वंदी प्रत्याशी निर्विरोध सरपंच बन गए हैं। तब से लेकर आज तक पीड़ित रामस्वरूप तहसील स्तर के अधिकारियों से लेकर जिला प्रशासन से इस पूरे मामले की जांच की गुहार लगा चुका है, लेकिन आज तक उन्हें न्याय नहीं मिला। यही वजह है उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों पर मिलीभगत एवं सांठगाँठ का भी आरोप लगाया है। वहीं कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने इस पूरे प्रकरण पर जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की बात कही है।