Loading...
अभी-अभी:

चित्रकूटः मौसम की मार, खड़ी फसलों पर हो गई ओलों की बरसात

image

Feb 21, 2020

रामनरेश श्रीवास्तव – ठंड खत्म हो ही रही थी कि मौसम ने करवट बदला और ओलों की हो गई बारिश। चित्रकूट इलाके में मझगवाँ के पटनी और चितहरा की सड़कें कुछ देर के लिए शिमला और कश्मीर बन गई। नजारा ही कुछ ऐसा दिखा कि अचानक बर्फबारी शुरू हो गई। हुआ ये कि बारिश के बाद ऐसे ओले गिरे कि सड़कों में बर्फबारी जैसी सफेदी छा गई और आसमान में छाए बादलों ने हर किसी को कश्मीर और शिमला की यादें ताजा करा दी।

किसानों की फसलों को भारी नुकसान

ओलों की ऐसी बिसात बिछी कि मझगवाँ का पटनी गांव कश्मीर और चितहरा मोड हाईवे रोड शिमला दिखने लगी। आपको बता दें कि मझगवाँ तहसील के आधा दर्जन गांवों में बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। आफत की बरसात से किसानों की चिंता बढ़ गई है। मझगवा के पटना खुर्द, देवलहा, पटनी, केल्हौरा, महतेन, चितहरा  सहित आधा दर्जन गांवों में आंवले के आकार के ओले गिरे हुए हैं जिससे खेतों में खड़ी फसलें चौपट हो गई हैं साथ ही शीतलहर के कारण एक बार फिर से ठंड ने दस्तक दे दी है। भारी बारिश और ओले गिरने से गेहूं सरसों और चने की फसलें बर्बाद हो गई हैं।