Loading...
अभी-अभी:

रतनपुर कोटा सड़क मार्ग पर ग्रेडर से बस टकराई, 5 यात्री घायल

image

Jan 17, 2019

डब्बू ठाकुर : कवर्धा से कोरबा की ओर जा रही तिवारी बस को ग्रेडर ने जूना शहर के पास ठोकर मार दिया जिससे 5 लोग घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में भर्ती कराया जहां पर उनका इलाज जारी है। वहीं रतनपुर पुलिस इस मामले में ग्रेडर   को जप्त करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर ग्रेडर सहित रतनपुर थाना ले आई है। जहां पर उससे पूछताछ जारी है, रतनपुर पुलिस घायलों से पूछताछ और उनके ब्यान के उपरांत मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।

इस संबंध में रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आज सायं काल 4:00 बजे करीब कवर्धा से कोरबा की ओर जा रही तिवारी बस क्रमांक- सीजी -10 - जीबी -3020. को रतनपुर कोटा लोरमी सड़क मार्ग में लगे ग्रेडर के चालक  ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मार दिया। जिससे बस के अंदर बैठे (01)माया राम पिता हरि राम 47 वर्ष  यादव लहरापारा बतरा पाली (02)बनवारी लाल पिता बेनी राम 50 वर्ष  लहरापारा बतरा पाली। 03)जवाहिर पिता नैन सिंह यादव 45 वर्ष सिरिस डॉड थाना बेलगहना (04)केदार नाथ पिता राधेश्याम श्यामले 30 वर्ष चपोरा रतनपुर  (05)दिलेश्वरी मरावी पिता महेश मरावी 16 वर्ष चपोरा रतनपुर के पांच यात्री घायल हो गए जिन्हें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में इलाज के लिए रतनपुर पुलिस ने भर्ती करा दिया है। जहां पर उनका इलाज जारी है ।वही इस मामले में रतनपुर पुलिस का कहना है कि जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस  मामले में सभी यात्रियों को पुलिस के द्वारा मामूली चोटे आना बताई जा रही है।