Loading...
अभी-अभी:

उत्तर प्रदेश में बस और रिक्शा के बीच भीषण टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, 16 घायल

image

Apr 15, 2025

उत्तर प्रदेश में बस और रिक्शा के बीच भीषण टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, 16 घायल

उत्तर प्रदेश के बहराइच में मंगलवार (15 अप्रैल) को भीषण हादसा हुआ है। बस ने एक रिक्शे को टक्कर मार दी.  हादसे में पांच लोगो की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक  इस हादसे में मरने वाले एक ही परिवार के  थे  । जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

शादी में जा रहे एक परिवार के साथ हादसा हो गया

हादसा गोंडा-बहराइच मार्ग पर हुआ। मृतक और घायल हुजूरपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के रहने वाले हैं। वह रिक्शे से एक शादी में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान बस ने रिक्शे में टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान अजीम, फहद, मरियम, अमजद और मुन्नी के रूप में हुई है। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। देखते ही देखते गोंडा-बहराइच मार्ग पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।

Report By:
Monika