Apr 15, 2025
मंगलनाथ मंदिर में मारपीट का शर्मनाक मामला
उज्जैन के प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है । यहां पूजा करने आए विदेश मंत्रालय के अधिकारी को मंदिर के ही एक कर्मचारी ने सरेआम थप्पड़ जड़ दिया । सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह घटना उस वक्त हुई जब अधिकारी अपने पूरे परिवार के साथ मौजूद थे । घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया है ।
पूजा की रसीद के बावजूद रोका गया प्रवेश
सुमित कुमार नाम के अधिकारी अपनी पत्नी, बच्चे और बुजुर्ग माता-पिता के साथ भात पूजा कराने मंदिर पहुंचे थे । उन्होंने नियम के अनुसार पूजा की रसीद भी कटवाई थी । लेकिन जब वे गर्भगृह में प्रवेश कर रहे थे, तो वहां तैनात मंदिर कर्मचारी ओमप्रकाश ठाकुर ने उन्हें रोक लिया । इसके बाद कहासुनी शुरू हुई जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई ।
धमकी और थप्पड़ की घटना परिवार के सामने
विवाद इतना बढ़ गया कि कर्मचारी ओमप्रकाश ठाकुर ने सरेआम अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया । अधिकारी ने जब विरोध किया, तो कर्मचारी खुद को मुख्यमंत्री से जुड़ा हुआ बताने लगा और दबाव बनाने की कोशिश की । यह पूरी घटना अधिकारी के परिवार के सामने हुई, जिससे माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया ।
वीडियो वायरल के बाद आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
घटना का पूरा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जो कि मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने बनाया था। वीडियो देखकर लोगों में काफी गुस्सा है। वायरल वीडियो को देखकर चिमनगंज मंडी थाने की पुलिस द्वारा एक्शन लिया गया और तत्काल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पहले भी विवादों में रह चुका है कर्मचारी
मामले की खोजबीन के बाद पाया गया कि आरोपी ओमप्रकाश ठाकुर पहले भी विवादों में रहा है। साल 2022 में फरवरी महीने में मंदिर प्रांगण में उसका झगड़ा एक अन्य कर्मचारी के साथ हुआ था। इसके बाद उसपर सेवा से भी हटाया जा चुका था, लेकिन कुछ समय बीतने के बाद उसे दोबारा से बहाल कर दिया गया था। अब एक बार फिर वह सवालों के घेरे में आया है।
मंदिर प्रशासन ने भेजी रिपोर्ट
मंदिर प्रबंधक केके पाठक ने जानकारी दी कि इस घटना की पूरी रिपोर्ट कलेक्टर को भेज दी गई है। जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी ताकि मंदिर की गरिमा और श्रद्धालुओं की सुरक्षा बनी रहे । यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि धार्मिक स्थलों पर अनुशासन और संवेदनशीलता कितनी जरूरी है।