Loading...
अभी-अभी:

इंदौर में महिला बाल विकास के अधिकारियों की छापेमार कार्रवाई के तहत बिना दुल्हन के लौटी बारात

image

May 7, 2019

अज़हर शेख : आखातीज के मौके पर शहर भर में शादी समारोह हो रहे है। लेकिन इंदौर के महिला एवं बाल विकास को सूचना मिली थी कि बाणगंगा क्षेत्र में एक नाबालिक की शादी परिजनों के द्वारा करवाई जा रही है। सूचना के आधार पर जब जांच पड़ताल की गई तो सूचना सही पाई गई और महिला और बाल विकास के अधिकारियों ने छापेमार कार्रवाई करते हुए नाबालिक की शादी रोकते हुए परिजनों को समझाइश दी है।

शहर भर में शादी समारोह का आयोजन
बता दें कि आखातीज के मौके पर शहर में शादी समारोह का आयोजन हो रहा है लेकिन इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में इस्थिति आरके गार्डन में अलग ही नजारा था यहां एक शादी समारोह में महिला और बाल विकास के अधिकारी पहुच गए और शादी को रुकवा दिया। बताया जा रहा है कि झालावाङा राजस्थान से एक बारात इंदौर के आरके गार्डन में आई हुई थी  यहां पर विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले परिजनों ने उनकी नाबालिक लड़की का रिश्ता राजस्थान के झालावाड़ में किया था उसी नाबालिक की शादी का आयोजन आज किया जा रहा था लेकिन इस दौरान महिला और बाल विकास अधिकारियों को मुखबिर ने सूचना दे दी जिसके बाद  जिस आरके गार्डन में शादी समारोह चल रहा था वहां पर सन्नाटा पसर गया पहले तो परिजनों ने विरोध किया लेकिन जब महिला और बाल विकास अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही तो परिजन मान गए और उन्होंने नाबालिक लड़की की शादी नहीं की।

नाबालिक की शादी रोकी
बताया जा रहा है विजय नगर क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार ने अपनी दोनो बेटियों की शादी राजस्थान के झालावाड़ में रहने वाले एक परिवार के दो लड़कों से तय की थी सब कुछ तय भी हो गया था और आज शादी के मंडप में शादी भी होनी थी लेकिन उनमें से एक लड़की 17 साल 4 महीने उम्र की निकली जिसके कारण परिजनों को नाबालिक की शादी रोकना पड़ी और बारात को वहां से बिना दुल्हन के ही रवाना किया।