Loading...
अभी-अभी:

धरमजयगढ़ क्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी, गांववासियों में मची दहशत

image

Jul 3, 2019

शेखआलम : धरमजयगढ़ क्षेत्र में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते रात धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र छाल के चुहक़ीमार गाँव में एक नर दंतैल हाथी आ धमका और पूरे गाँववासियों को दहशत में डाल दिया। हाथी के आने से लोगों में अफरा तफरी मच गया लोग डरे सहमे इकट्ठे होकर हाथी को भगाने में जुटे रहे, लेकिन जिद्दी हाथी टस से मस नहीं हुआ और मोहल्ले में 09 घरों को तोड़कर तहस नहस कर दिया साथ ही घर में रखे चावल धान को मदमस्त होकर खाता रहा और वनकर्मी सहिंत लोग लाचार होकर देखते रहे। 

वनकर्मियों के मौजूद होने के बावजूद हाथियों ने पहुंचाया नुकसान
हाथी द्वारा घर को तोड़ने के दौरान किसानों का धान चावल मोटरसायकल और अन्य सामान की नुकसानी हुई है। हालांकि राहत की बात रही गाँव में जनहानि की कोई खबर नहीं है। गाँव में हाथी नुकसानी के दौरान वन कर्मी मौजूद थे लेकिन वो भी कुछ नहीं कर पाए लोग चिल्लाते रहे और हाथी गाँव में घूमकर घूमकर घरों को तोड़ता रहा।

गांव में दहशत का माहौल
वहीं पीड़ित विजय कुमार पटेल, धर्म सिंह पटेल, चमारवसिंघ पटेल, नीलकंठ निषाद, पुनिराम पटेल, सुकुल सिंह राठिया अपने आशियाने को आँखों के सामने तबाह होते देखते रहे। अंत में घंटो बाद हाथी चावल खाने के बाद और लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद गाँव छोड़कर जंगल की ओर गया, तब कहीं जाकर गाँववासी राहत की सांस लिए। बताया जा रहा अभी हाथी उसी क्षेत्र में विचरण कर रहा है जिस वजह से लोगों में काफी दहशत का माहौल है।