Loading...
अभी-अभी:

ग्रामीणो ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

image

Oct 7, 2018

सुशील सलाम - कांकेर जिले के अंतागढ विकास खंड के विभिन्न ग्राम पंचायतो से आऐ क्षेत्र के ग्रामीणो ने गोंडवाना समाज समन्वय समिति सवॅ समाज के बैनर तले 13 सूत्रीय मांग को लेकर अंतागढ एसडीएम को ज्ञापन सौंपे है आपको बता दें कि 54 ग्राम पंचायतो से लगभग 2000 की संख्या मे ग्रामीण अंतागढ मुख्यालय में पहुँच सभी नयापारा स्थित गोंडवाना समाज के भवन मे एकत्र हुए जिसके बाद शनिवार को दोपहर 3 बजे रैली निकाली गई और शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुए राजीव चौक से होते हुए रैली गोल्डन चौक पहुंचे।

लोगो ने प्रदेश और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुऐ ग्रामीणो ने कहा कि रमन सरकार दावा करती है वह अब तक पूरा नही किया है सरकार के दावे झूठे है मुख्य मांगो पर सरकार और प्रशासन को आड़े हाथों वक्ताओ ने लिया, जिसके बाद रैली पुनः इसी मार्ग से होते हुए अंतागढ एस डी एम कार्यालय पहुँची।

जहाँ पर 13 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को महामहीम राष्ट्रपति, महामहीम राज्यपाल महोदय, जिला कलेक्टर कांकेर के नाम सौपा गया इस दौरान प्रमुख रूप से आदिवासी समाज के अध्यक्ष बीर सिंह उसेडी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, विश्राम गावड़े अनूप नाग, सहित आदिवासी गोडवाना समाज समन्वय समिति सवॅ समाज अंतागढ के पदाधिकारी एव आम जन बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।