Loading...
अभी-अभी:

खनन माफियाओं द्वारा रिपोर्टर का किया गया अपहरण, बढ़ती जा रही है समस्या

image

Jun 24, 2018

अवैध खनन माफियाओं द्वारा उनके रास्ते मे आने वालों पर हमला करने की घटना बढ़ते ही जा रही ऐसी ही घटना का शिकार डोंगरगढ़ में लोकल चैनल के लिए रिपोटिंग कर रहे पत्रकार राहुल ओझा का हुआ है जो बीते मंगलवार 19 जून को डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र ग्राम रामटोला व मक्काटोला के बीच देर रात को अवैध खनन की जानकारी मिलने के बाद समाचार संकलन करने पहुंचे रिपोटर राहुल ओझा जेसीबी मालिक मानसिंह वर्मा व पूर्व सरपंच देवांगन द्वारा एक घंटे बंधक बना 10 से 12 साथियों के मारपीट करने लगे जिसकी सूचना डोंगरगढ़ थाने में देने के बावजूद अब तक भाजपा के रसूखदार नेता के दबाव में पुलिस हमलावर मानसिंह वर्मा व साथियों पर कार्यवाही नही हो पाई है।

पुलिस द्वारा हमलावरों पर दरियादिली दिखाने का कारण पूछने व कारवाही की जानकारी लेने डोंगरगढ़ थाना पहुंचे पत्रकारों को एस आई जे एल साहू द्वारा फोटो व वीडियो लेने से मना कर अधिकारियों का आदेश होने का राग अलापते हुए कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर दिया गया पुलिस की इस रवैया से लगता है कि पत्रकरो को मामले से दूर रख नेताओ को वफादार चाटुकार होने का सबूत देना चाह रही हो।

इस मामले पर पुलिस की भूमिका सन्देहास्पद नजर आने पर निष्पक्ष जांच की मांग करने पहुचे पत्रकरो को अनुविभागीय अधिकारी प्रेमलता चंदेल ने जल्द जांच करवाने की बात कही है।