Apr 26, 2024
- दोनों को 29 अप्रैल सुबह 11 बजे तक अपना जवाब दाखिल करने का आदेश
- राजस्थान के बांसवाड़ा में मोदी के भाषण तो तमिलनाडु, केरल में राहुल के भाषण पर चुनाव आयोग की नजर
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर पहली बार कार्रवाई करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस कांग्रेस की शिकायत के आधार पर जारी किया गया है. इस शिकायत में कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में विभाजनकारी भाषण दिया है.
हालांकि, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को नोटिस भी जारी किया है. चुनाव आयोग ने 29 अप्रैल सुबह 11 बजे तक ने दोनों पक्षों को अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 अप्रैल को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक रैली के दौरान बोला था कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो लोगों की संपत्ति छीन ली जाएगी और उन लोगों में बांट दी जाएगी जिनके ज्यादा बच्चे हैं और जो घुसपैठिए हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में लिखा है कि सरकार बनने पर हम माताओं-बहनों के सोने का हिसाब करेंगे, जानकारी लेंगे और फिर उसे बांटेंगे. मोदी के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की.
उधर, बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी भाषा के आधार पर तमिलनाडु में लोगों के बीच भ्रम फैला रहे हैं. वहीं भाजपा नेताओं का दावा है कि राहुल गांधी अपने भाषणों में भाषा के आधार पर उत्तर और दक्षिण भारत को बांटने की कोशिश कर रहे हैं.
बीजेपी की शिकायत के मुताबिक, राहुल ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री हमारी भाषा, इतिहास और परंपरा पर हमला कर रहे हैं. प्रधानमंत्री एक राष्ट्र, एक भाषा और एक धर्म की नीति पर काम कर रहे हैं।
