Loading...
अभी-अभी:

दंतेवाड़ाः तीन लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसर्पण, आत्मसर्पित माओवादी प्लाटून नम्बर 26 का सेक्शन कमाण्डर

image

Nov 2, 2019

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाये जा रहे आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर एवं नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर शुक्रवार को तीन लाख के इनामी नक्सली ने आत्मसर्पण किया। आत्म समर्पण करने वाला माओवादी प्लाटून नम्बर 26 का सेक्शन कमाण्डर रहा है, जिसका नाम बामन मंडावी है। उसने नक्सलियों की भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं खोखली विचारधारा से तंग आकर पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के समक्ष आत्मसमर्पण किया। दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के समक्ष नक्सली बामन मंडावा ने सरेंडर किया।

कई वारदातों और हिंसात्मक घटनाओं में रहा है शामिल

बताया जा रहा है साल 2014 में सुकमा के टहकावाड़ा में हुए नक्सली हमले में 16 जवान शहीद हुए थे। इस हमले में नक्सलियों ने जवानों के हथियारों की लूट भी की थी। साल 2015 में मैलावाड़ा ब्लास्ट में 7 जवान शहीद हुए थे, इसके अलावा दंतेवाड़ा के कटेकल्याण साप्ताहिक बाजार में हमले में एक जवान शहीद हुआ था। मरजुम हमले में भी एक जवान शहीद हुआ था। सुकमा के मरेंगा में वार्ड पंच की हत्या की गई थी। इन सभी वारदातों में सरेंडर नक्सली बामन मंडावी शामिल था। इसके अलावा भी कई हिंसात्मक घटनाओं में बामन मंडावी के शामिल होने का दावा पुलिस ने किया है। दंतेवाड़ा पुलिस के मुताबिक सरेंडर नक्सली बामन लंबे समय से सुकमा व दंतेवाड़ा जिले के अलग-अलग इलाकों में सक्रिय था।