Loading...
अभी-अभी:

बेमेतराः गौवंश की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध मोहम्मद फैज खान, 28 माह से कर रहे पैदल यात्रा   

image

Nov 2, 2019

दिलीप साहू - पल्ला तेली बने गांव कथावाचक मोहम्मद फैज खान राज्यों के सफर के बाद पहुंचे बेमेतरा। जिले में अलग-अलग हिस्सों में घूम-घूम कर जुटाएंगे गौ रक्षा के लिए समर्थन। राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा गोबर और गोमूत्र खरीदने के मांग को लेकर 4 नवंबर को कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन। गांव और गौवंश की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध मोहम्मद फैज खान लगातार 28 माह से पैदल यात्रा कर लोगों से जन जागरूकता लाने का काम कर रहे हैं। साथ ही वे गाय, गाय के गोबर और गोमूत्र को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं।

सरकार से गाय के गोबर और गोमूत्र को उचित दर पर खरीदने की मांग

आपको बता दें कि मोहब्बत फैज खान गौ रक्षा और गौ जागरूकता अभियान के तहत अब तक कुल 13000 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं। वहीं 20 राज्यों का भ्रमण कर लोगों में जागरूकता लाने का काम कर रहे हैं। बेमेतरा पहुंचे मोहम्मद फैज खान ने बताया कि वे अब सरकार से मांग कर रहे हैं कि गाय के गोबर को ₹5 रूपये किलो व गोमूत्र को ₹10 रूपये लीटर से खरीदें, जिससे गौ माता की रक्षा हो सके। उनका प्रयास है कि सड़कों से फिर एक बार गाय लोगों के घरों तक पहुंचा जा सके। इसके लिए 4 नवंबर गोपाष्टमी के दिन पूरे छत्तीसगढ़ के हर जिलों में गौ रक्षकों के द्वारा राज्य सरकार व केंद्र सरकार के नाम पर कलेक्टरों को विज्ञापन दिया जाएगा। जिसमें गाय के गोबर और गोमूत्र को खरीदने की मांग की जाएगी।