Loading...
अभी-अभी:

रिंकू खनुजा की मौत बनी मिस्ट्री, पुलिस के पास अब तक कोई सुराग नहींं

image

Jun 11, 2018

रिंकू खनुजा की मौत अब तक मिस्ट्री ही बनी हुई है, पुलिस मामले की जांच तो कर रही है लेकिन केवल जाँच ही हो रही है, अब तक इस मामले में कोई भी पुख्ता जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लग पाई है, मामले में सियासी दांवपेच भी बहुत किए गए, किसी ने इसे हत्या बताया तो किसी ने सीबीआई की प्रताड़ना की वजह बताया। रिंकू की मौत के बाद उसके पास से जब्त सामानों से मौत की वजह जानने की बात कही जा रही थी, लेकिन पुलिस को इन सामानों से भी अब तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लगी है।

बता दें की रिंकू खनुजा की मौत के बाद सीडी काण्ड का मामला एक बार फिर उजागर हुआ है इसके पीछे वजह थी सीडी कांड मामले पर रिंकू खनुजा से सीबीआई की पूछताछ, पूछताछ के कुछ ही दिनों बाद अचानक ही खनुजा की डेडबॉडी उसके छोटे से दुकान में जिसकी उंचाई 6 फीट थी वहां लटकती हुई मिली थी, जिसके बाद किसी ने इसे हत्या बताया तो किसी ने आत्महत्या।

पुलिस फ़िलहाल इसे आत्महत्या ही बता रही है, जिस पर सियासी बयान बाज़ी भी बहुत हुई है, वहीं मृतक के परिजन सीबीआई पर प्रताड़ना का आरोप लगा रहे हैं, बता दें घटनास्थल से पुलिस को रिंकू के मोबाइल और लैपटॉप बरामद हुए थे, ऐसे कयास लगाए जा रहे थे की इन सामानों से मौत के पीछे की वजह या कोई सुराग पुलिस के हाथ लग सकती है लेकिन अब तक पुलिस रिंकू के मोबाइल का पैटर्न लॉक खोल ही नहीं पाई है, लैपटॉप से कुछ जानकारियाँ पुलिस मिलने की बात कह रही है, मोबाइल को हैदराबाद जांच के लिए भेज दिया गया है, जहाँ से कुछ जानकरियां हाथ लग सकने की बात की जा रही है।