Loading...
अभी-अभी:

PC/पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से जनता पर बढ़ा आर्थिक बोझ : खाद्य मंत्री अमरजीत भगत

image

Jun 26, 2020

राम कुमार यादव : छत्तीसगढ़ के खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने सर्किट हाउस में एक प्रेसवार्ता रखी। पत्रकारों से चर्चा के दौरान मंत्री अमर जीत भगत ने बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों पर चर्चा की है। उन्होंने कहा है कि, केंद्र सरकार को इस पर  विचार करना चाहिए। देश और राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतों के बढ़ने से लोग परेशान हो चुके हैं। वहीं बरसात का मौसम आते ही मौसमी बीमारियों से बचाव व उपचार हेतु विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा की गई है।

जनता पर बढ़ा आर्थिक बोझ
खाद्य मंत्री का कहना है ​कि, बढ़ती पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें जनता पर आर्थिक बोझ हैं, जिससे बड़े बड़े उद्योगपतियों को लाभ मिलेगा और किसान व गरीब तबके के लोग इस महामारी की परिस्थिति में और भी मुसीबतों से घिर जाएंगे। 

स्वास्थ्य संबंधित सुविधायें होंगी उपलब्ध
वहीं खाद्य मंत्री ने सरगुजा के उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने को कहा है जहां के लोग डायरिया जैसी बीमारी से हर साल मरते हैं। स्वास्थ संबंधित दवाओं और सुविधाओं को उपलब्ध कराने की बात पर जोर दिया है।

मरीजों को इन जगहों पर नहीं मिल पाती एंबुलेंस जैसी सुविधायें..
मैनपाट जैसे कई क्षेत्रों में देखा गया है कि मरीजों को एंबुलेंस व्यवस्था भी नहीं मिल पाती है। ऐसी जगहों पर एंबुलेंस पहुंचने का रास्ता बनाने पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सड़क दुरुस्त करने की बात कही है।