Loading...
अभी-अभी:

सड़क निर्माण के लिए होनी थी पेड़ो की कटाई, अब रोका गया सड़क निर्माण कार्य

image

Jun 5, 2018

देश के प्रधानमंत्री के भिलाई आगमन पर प्रशासन ने इस कदर आँख मुंद कर रखी थी कि माननीय प्रधानमंत्री का समय बचाने उन्होंने 100 से भी अधिक पेड़ की बलि देने उनका चिन्हांकन कर लिया था जिस मार्ग से प्रधानमंत्री को प्लांट ले जाया जाना था ।

मिडिया में खबर प्रकाशित की गई

जहाँ वो बीएसपी के एक्सपांशन प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे ऐसे में उस रास्ते से प्लांट ले जाने पर प्रधानमन्त्री जी का महज 1 मिनट का वक्त तो बच जाता पर सालो की मेहनत से देखभाल के साथ बड़े किये गए पेड़ कि बलि चढ़ जाती लेकिन ऐन मौके पर मिडिया में खबर प्रकाशित होने पर प्लांट प्रबंधन के कान खड़े हो गए और उन्होंने अपना फैसला बदलने कि बात ज़रूर कही है ।

वीआईपी के आने के कारण काटा जाता जंगल तो यह बेहद शर्मनाक होता

प्रबंधन द्ववारा लिए गए इस फैसले का विरोध जनता भी करती नज़र आ रही थी और उनका कहना था कि भिलाई को जंगल के बीच बसा शहर या शहर के बीच बसा जंगल कहा जाता है बड़ी मेहनत से खड़े किये गए इन पेड़ो को अगर किसी वीआईपी के आने के कारण काटा जाता है तो यह बेहद शर्मनाक है।

100 पेड़ो कि बलि पर ब्रेक लग चुका है

इस पुरे मामले में प्रबंधन अब अपनी सफाई देने में उतरता दिख रहा है बीएसपी ने उस सड़क निर्माण पर ब्रेक लगाकर दुसरे स्थान से सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है वर्तमान में जिस सड़क से पीएम नरेन्द्र मोदी गुजरेगे उस सडक पर कुछ पेड़ो को कटाई जरुर कि जा रही है लेकिन सड़क परिवर्तन के बाद 100 पेड़ो कि बलि पर ब्रेक लग चुका है।

शासन महज अपनी फोटो खिचवाने का नाटक करता है

बहरहाल पेड़ो कि बलि तो इस बार थम गयी है पर इसमें कोई नयी बात नही कि पर्यावरण दिवस के मौके पर पूरा शासन और प्रशासन वृक्षारोपण जैसे आयोजनों में महज अपनी फोटो खिचवाने का नाटक करता ज़रूर दिखाई देता हो और किसी वीआईपी के आगमन पर उस पेड़ो कि बलि देने से भी नही चूकता।