Loading...
अभी-अभी:

विद्युत विभाग की लापरवाही से ग्रामीण परेशान

image

May 22, 2018

पखांजूर के अतिसवेदन शील में बसे एक ऐसा गांव जहाँ महीने में सिर्फ दो दिन ही बिजली रहती हैं और पूरे महीने भर का बिल भेज दिया जाता है जी हाँ हम बात कर रहे पखांजूर मुख्यालय से 40 किलोमीटर में बसे सावनपुर गांव की गांव में लगभग 100 से अधिक परिवार निवास हैं।

पेड़ो के नीचे कर रहे जीवन यापन

शासन द्वारा गांव-गांव बिजली घर-घर बिजली की बात तो करते है पर इस गांव को देखकर लगता है की सरकार के सारे वादे दम तोड़ते दिखाई दे रहे है भीषण गर्मी में यहाँ के लोगो के लिए एक मात्र सहारा पेड़ पौधे है पेड़ के नीचे जीवन यापन करने के लिए मजबूर है जिसका कारण बिजली है आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसे कैसे हो सकता है पर यहाँ हकीकत है इस गांव के लोगो के लिए विभाग सिर्फ महीने में 2 दिन बिजली सप्लाई देते हैं।

मजबूरी में भर रहे बिजली बिल

कभी भी विभाग के कोई भी कर्मचारी इस गांव में झांकने तक नहीं जाते न ही मीटर की रीडिंग ली जाती है विभाग ऑफिस में बैठे-बैठे आकड़ा निकलकर बिल थमा दिया जाता है और ग्रामीण मजबूर होकर बिल की भुगतान करते है कई बार शिकायत के बाद भी विभाग के कानों में जू तक नही रेंगी जिसके चलते ग्रामीणों के लिए बिजली मुसीबत बनकर रहे गया है।

विभाग द्वारा जारी किया गया बिल में मीटर रीडिंग कुछ अलग और मीटर में कुछ अलग जिससे साफ तौर पर पता चलता है विभाग बिजली के नाम पर किस तरह से मनमानी कर ग्रामीणों से ठगी कर रहे है और जिसका खामियाजा इस गाँव के भोले भाले गरीब ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।