Loading...
अभी-अभी:

तंबाकू गोदाम में एसडीएम की छापेमारी, मालिक सहित 6 मजदूर गिरफ्तार

image

Apr 6, 2020

शहर के ठाकुर रोड स्थित एक तंबाकू कारोबारी दीक्षित पटेल के गोदाम पर एसडीएम के द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई, जहां 6 मजदूरों से तंबाकू की पैकिंग का काम कराया जा रहा था। गोदाम मालिक और मजदूरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शन‍िवार शाम को प्रशासन को सूचना मिली थी कि तंबाकू गोदाम पर मजदूरों से तम्‍बाकू पैकिंग का काम कराया जा रहा था। कोरोना वायरस की वजह से जिले भर में धारा 144 लागू है। बावजूद इसके मजदूरों से तम्‍बाकू पैकिंग व इसकी सप्लाई भी कराई जा रही थी। छापेमारी के दौरान गोदाम के मालिक ने मजदूरों को छुपाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन टीम ने गोदाम के अगले हिस्से में छिपे 6 मजदूरों को पकड़ लिया। चेकिंग के दौरान पाया कि पूरे गोदाम में बड़ी मात्रा में तम्‍बाकू को स्टॉक कर रखा गया है। साथ ही बकायदा पैकिंग कर इसकी सप्लाई भी की जा रही है।

तंबाकू गोदाम पर कार्रवाई करने पहुंचे बस्तर एसडीएम जीआर मरकाम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गोदाम मालिक दीक्षित पटेल अपने गोदाम में बड़ी मात्रा में तम्‍बाकू स्टॉक कर गांव के मजदूरों से गोदाम में तंबाकू पैकिंग का काम करा रहा है, साथ ही तम्‍बाकू विष्णु टुबैको के नाम से पूरे बस्तर संभाग में सप्लाई की जा रही है। जिसके बाद उनकी टीम यहां पहुंचकर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए 6 मजदूरों के साथ गोदाम मालिक दीक्षित पटेल को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।