Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगांवः कालोनाईजरों द्वारा अवैध फ्लैटों की बिक्री, लोगों के साथ हो रहा विश्वासघात

image

May 2, 2019

मनोज मिश्ररेकर- लोगों को लोक लुभावने सपने दिखाकर कालोनाईजरों द्वारा विश्वासघात करने का मामला आया है सामने। कालोनाईजरों द्वारा रोड, नाली, पानी व बिजली की सुविधा के नाम पर भोलेभाली जनता को किस तरह ठगा जा रहा है, इसका एक उदाहरण राजनांदगांव शहर में देखने को मिला है। कालोनाईजर द्वारा निगम में रखे गए बंधक प्लाट को ही बेच दिया गया, जहां अब आलिशान बंगला बन चुका है। जिसकी भनक लगने के बाद निगम प्रशासन कुंभकरणीय नींद से जागा और कालोनाईजर को नोटिस जारी किया गया है।

नगर निगम में बंधक रखे गये प्लॉट की जगह अब तीन मंजिला इमारत

राजनांदगांव जिले में अवैध प्लाटिंग का काम जोरशोर से चल रहा है। जहां भोलीभाल जनता को कालोनाईजरों द्वारा लूटा जा रहा है। राजनांदगांव में राम नगर के पास प्रशांत बिल्डकॉन द्वारा मकान के लिए प्लाटिंग का कार्य किया गया था और लोगों को मकान बनाकर भी दिया गया था। जिसके एवज में उसने एक प्लाट नगर निगम में बंधक के तौर पर रखा। जिस प्लाट का कालोनाईजर द्वारा बंधक के रूप में रखा गया था, उसे ही ग्राहक को बेच दिया गया। जहां अब तीन मंजिला मकान बन गया है। जब इसकी भनक नगर निगम को लगी तो कुंभकरणीय नींद में सोया निगम जागा और कालोनाईजर को नोटिस थमाया तथा उसके द्वारा बनाई गई दीवार को भी गलत ठहराया गया है।

नगर निगम आयुक्त ने कहा जांच उपरांत कालोनाइजर के खिलाफ की जायेगी कार्यवाही

नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक का कहना है कि प्रशांत बिल्डकॉन द्वारा जो बंधक प्लाट बेचा गया है, उस संबंध में उन्हें नोटिस जारी किया गया है। उनका जवाब नहीं मिल पाया है। जो बंधक प्लाट उक्त कालोनाईजर द्वारा बेचा गया है, उसकी जांच उपरांत उक्त कालोनाइजर के खिलाफ जल्द कार्यवाही की जाएगी एवं कालोनाइजर एक्ट के तहत उनका पंजीयन भी रद्द किया जाएगा तथा कालोनाइजर के खिलाफ एफाआईआर भी की जाएगी।

वहीं इस संबंध में प्रशांत बिल्डकॉन के संचालक प्रशांत वैष्णव का कहना है कि जो बाऊंड्रीवाल तोड़़ी गई है, वह कालोनीवासियों की सुरक्षा के लिए बनाई गई थी। निगम द्वारा किस परिपेक्ष में किया गया है, यह मेरी समझ से परे है। मेरे द्वारा कालोनी का कार्य पूर्ण कर दिया गया है। मैने बंधक प्लाट नहीं बेचा है, मेरा एक प्लाट आज भी पड़ा हुआ है।