Loading...
अभी-अभी:

नेपानगरः मतदान संबंधी दिशा-निर्देश देने के लिए कार्यशाला का आयोजन

image

May 2, 2019

मनीष जायसवाल- जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है, जिले सहित तहसील स्तर के प्रशासनिक कर्मचारी और अधिकारी भी सफल मतदान कराने के लिए बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को कार्यशालाओं के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी के तहत नेपानगर के नेपा ऑडिटोरियम हॉल में एसडीएम विशा माधवानी के मार्ग दर्शन में तहसीलदार सहित अधिकारियों की मौजूदगी में आंगनवाड़ी सहायिकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें नेपानगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और बीएलओं ने पहुंचकर मतदान सम्बंधित छोटी-छोटी जानकारी दी।

बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को प्रशिक्षण

नेपानगर एसडीएम विशा माधवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने सभी बीएलओं और आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं को बुलाया है। मतदान केन्द्र पर जो मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करानी है, उसको सुनिश्चित करने के लिए कार्यशाला रखी है। पहले भी इसी प्रकार एक कार्यशाला हो चुकी है। उसी का फिडबेक लिया गया है, जैसे कि किसी को कहीं काम करने में दिक्कत आ रही है, कुछ काम करना बचा हुआ है। मतदान केन्द्रों पर जैसे चुनाव आयोग के निर्देश हैं, वैसी पूरी सुविधाएं मतदाताओं को उपलब्ध करा सके, उसी को लेकर कार्यशाला रखी गई थी। हमें हर मतदान केन्द्र पर आंचल कक्ष और सुविधा घर भी बनाना है। मतदाताओं को पर्ची वितरण करवाना है, उससे सम्बंधित दिशा-निर्देश ही कार्यशाला में दिए गए।