Loading...
अभी-अभी:

सरपंच सचिव पर ग्रामीणों ने लगाये लाखों रूपये गबन का आरोप

image

Feb 27, 2019

रमेश सिन्हा- पिथौरा ब्लाँक के  ग्राम पंचायत बैतारी मे सरंपच सचिव पर ग्रामीणों ने लगाया गबन का आरोप। ग्रामीणों का कहना है कि सचिव सरंपच ने मिलकर की लाखों रूपये किये गबन। कागजों में हो गया ग्राम पंचायत बैतारी ओडीएफ घोषित, आज भी ग्रामीण खुले में शौच करने को मजबूर। सरकार के योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा ग्रामीणों को, 60 साल की बेसहारा बिसाखा बाई को नहीं मिल रहा वृद्धा पेन्शन।

शिकायत पर कार्यवाही नहीं होने से अगामी लोक सभा चुनाव का करेगें बहिस्कार 

ओ.डी.एफ करवाने हेतु शौचालय निर्माण में हुए अनिमितता और फर्जी शौचालय की जांच एवं निजी शौचालय निर्माण के हितग्राहियों को अनुदान राशि प्रदान किये जाने के संबंध में महिला पुरुष हितग्राहियों ने पिथौरा जनपद पंचायत के सीईओ प्रदीप प्रधान से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय निर्माण में सरपंच सचिव द्वारा घोर लापरवाही की गई। साथ ही गांव को ओ.डी.एफ करवाने, आनन फानन में गुणवत्ताविहीन शौचालय का निर्माण करा कर ठेकेदार को फायदा पहुंचाया है। जबकि शौचालय अब तक अपूर्ण है। जिन हितग्राहियों के द्वारा अपने पैसे से शौचालय का निर्माण किया गया है उन्हें भी आज तक अनुदान राशि का भुगतान नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है व जो गांव से बाहर व सरकारी कर्मचारी है, उनके नाम से सचिव द्वारा फर्जी तरीके से पैसे से आहरण किया गया है। जिन लोगों का आज तक शौचालय बना ही नहीं है, उनके नाम से भी सरपंच द्वारा फर्जी तरीके से ओडीएफ सूची में दर्शाकर पैसों का आहरण किया गया है। इन सभी शिकायतों को लेकर कल बैतारी के ग्रामवासियों ने जनपद पंचायत में शिकायत कर 15 दिन के भीतर कार्यवाही करने की मांग की व कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। मौके में उपस्थित धनमति, कसनी बाई, गोमती बाई, पिया भाई, बिंदा बाई, जानकीबाई, नीला बाई, गणेशी बाई, सविता दीप गोपीका, गुरुवारी बाई, सुमित्रा बाई, उर्मिला सौदा, विमला बंजारा, शिकायतकर्ता शिव शंभू साहू थे।

इस संबंध में सीईओ प्रदीप प्रधान ने बताया कि मामले को शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई है। जांच टीम गठित कर जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जांच टीम सभी हितग्राहियों के समक्ष जांच करेगी व अन्य पंचायतों की भी शिकायत पर जल्द निराकरण किया जाएगा।