Loading...
अभी-अभी:

स्कूल प्राचार्य कर रहे धड़ल्ले से स्कूलों में फीस वशूली

image

Sep 2, 2018

हरिओम श्रीवास्तव - एक ओर शासन-प्रशासन स्कूल में फीस तो ले रही हैं लेकिन निजी स्कूलों से काफी कम है ताकि बच्चों को सरकारी स्कूल में बेहतर शिक्षा मिल सके इसके लिए शासन द्वारा क्षेत्र के स्कूल में फीस के नाम पर पचपेड़ी स्थित उच्चतर माध्यमिक स्कूल में पदस्थ प्राचार्या अन्ना एक्का ने अपनी मनमानी करते हुए स्कूल में फीस लेंने कक्षा शिक्षक से कह दी पुराने छात्राओ से 840 रुपये और नए छात्राओ से 900 रुपये लिया गया हैं।

प्रोजेक्ट बनवाने के नाम पर की वसूली

लेकिन छात्राओ को यह नही मालूम कि यह पैसा क्यो लिया जा रहा बस उन्हें फीस के नाम पर लिया गया हैं लेकिन उन छात्राओ को रसीद भी नही दी गई कुछ अभिभावक और छात्राओ ने रसीद नही मिलने पर अपने आप को ठगा महसूस कर रही हैं जबकि पुराने छात्राओ से 840 रुपये लेंने के बाद बाकी 60 रुपये लौटना था स्कूल प्रबंधन की लापवाही के कारण छात्राओ को शिक्षक भागवत जांगड़े ने प्रोजेक्ट बनवाने के नाम पर रुपये ले लिए है।

विभिन्न स्तर पर की गई शिकायत

वहीं स्कूल के प्राचार्या से बात की गई तो पहले गोलमोल जवाब दे कर पल्ला झाड़ने लगी और काम ज्यादा होने की बहाना कर अपने जिला शिक्षा अधिकारी को जनाकारी देने की बात कहते रही स्कूल प्रबंध विभिन्न स्तर पर व्यवस्था में सेंध लगाने के प्रयास भी चल रहे हैं। इससे पहले भी प्राचार्या के खिलाप शिकायत हो चुकी हैं।

धड़ल्ले से की जा रही वशूली

स्कूल में पदस्थ शिक्षक भागवत जांगड़े भी छात्राओ को राशि लौटना भी नही समझा और धड़ल्ले से वशूली की गई वही छात्राओ ने कही कि हमसे फीस के नाम से पैसा लिया गया हम पुराने छात्राए 60 रुपये लौटना चाहिए था लेकिन जांगड़े सर नही लौटाए और फीस के बारे में और ना ही रशीद की कोई जानकारी नही दी हमे अभी तक रशीद नदी गई और सभी से 900 रुपये लिए है तो हमे भी देने कहा इसलिए दिए है।