Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः जब स्कूल के बच्चों ने वृद्धाश्रम में मनाया बालदिवस...रो पड़ी बुजुर्गो की टोली

image

Nov 15, 2019

मनोज यादव - चाचा नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्कूल में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजित किया गया। वहीं गेवरा डीएवी स्कूल के बच्चों ने वृद्धाश्रम में बाल दिवस मनाया, जहां बच्चों को देख बुजुर्गों के आंखों में आंसू आ गए। प्रशांति वृद्धा आश्रम, ऐसे लोगों का ठिकाना है, जिनका कोई अपना नहीं है। कुछ लोगों के खून के रिश्ते तो हैं पर वे साथ रखने से इंकार कर दिए। प्रशांति में रहने वाले भी अकेले में जीना सीख चुके हैं। 14 नवंबर को जब बच्चों की टोली यहां पहुंची और बुजुर्गों के गले लगी तो उनके आंसू भी छलक गए।

बच्चों के झुंड से घिरे बुजुर्गों को अरसे बाद अपनत्व का हुआ एहसास

डीएवी के 12वीं के विद्यार्थियों ने बुजुर्गों से अपनत्व की भाषा में बात करने लगी तो बुजुर्ग भी बच्चों के रंग में रंगने लगे। बच्चों की बुजुर्गों के साथ ही भोजन किया बच्चों के सानिध्य में कभी-कभी माहौल भी भारी पड़ जाता था, लेकिन बच्चों की सरलता मासूमियत से बुजुर्गों में भी खुशियां बार-बार झलक जाती थी। वैसे तो खास मौके पर लोग यहां दावत की व्यवस्था की जाती है, कपड़े कंबल भी बांटे जाते हैं, पर बच्चों के झुंड से घिरे बुजुर्गों को अरसे बाद अपनत्व का एहसास हुआ। डीएवी गेवरा के बच्चों ने शिक्षकों के साथ वृद्धा आश्रम में बाल दिवस मना कर बुजुर्गों का सम्मान किया। वहीं उन्हें भी अपनापन मिलने से बहुत खुशी हुई। इस माहौल को देखते हुये शिक्षकों की आंखों में भी आंसू आ गए।